Friday, January 2, 2026

National

spot_img

पुलिस थाना सूरजगढ़ जानलेवा हमला करने के प्रकरण में आरोपी कृष्ण गिरफ्तार

झुंझुनूं ,12 दिसंबर 2025 (यूटीएन)। बृजेश ज्योती उपाध्याय IPS पुलिस अधीक्षक, जिला झुंझुनूं के निर्देशानुसार,  देवेन्द्र सिंह राजावत RPS अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सह वृताधिकारी वृत चिडावा श्री विकास धींधवाल के मार्गदर्शन में  रणजीत सिंह सेवदा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सूरजगढ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी कृष्ण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरण:- दिनांक 25.09.2025 को परिवादी बन्टी पुत्र सुरभान जाति मेघवाल उम्र 18 साल निवासी खेडला थाना पिलानी ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 22.09.2025 को शाम को मैं दवाई लेने के लिए आया हुआ था। समय करीब 6.35 पीएम पर एसबीआई बैंक से थोड़ी आगे पहुंचा तो तीन मोटरसाईकिल आई तीनों ही मोटरसाईकिल पर तीन तीन लड़के बैठे हुए थे इन सभी लड़कों ने मुह पर डाटा बांध रखा था इन सभी ने मोटरसाईकिल को मेरी मोटरसाईकिल के आगे लगाया और मुझे रूकवाकर मेरे साथ लकड़ी के डण्डो से मारपीट करने लगे। मैंने हो हल्ला किया तो आस पास के लोग वहां पर इकट्ठा हो गये और उन्होंने मुझे छुड़वाया फिर ये लोग मुझे दुबारा देख लेने की धमकी देकर बरासिया कॉलेज वाली गली में भाग गयें।
मुझे शक है कि उक्त घटना विक्की ने कारित करवाई है। इत्यादि रिपोर्ट पर अभियोग पंजिबद्ध किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
कार्यवाही विवरण – घटना की गम्भीरता को देखते हुऐ आरोपियों की गिरफ्तारी हेतू टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा एकत्रित आसुचना एवं साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण में आरोपी कृष्ण पुत्र महेश जाति-लुहार उम्र 20 साल निवासी-अमरपुरा थाना-सुल्ताना को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त की है।
गठित टीम:- थाना सुरजगढ
1. रणजीत सिह सेवदा पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सुरजगढ।
2. प्रदीप कुमार सउनि. पुलिस थाना सुरजगढ।
3. महेश कुमार कानि. 1436 पुलिस थाना सुरजगढ।
4. महिपाल कानि. 1021 पुलिस थाना सुरजगढ।
5. धर्मेन्द्र कुमार कानि. 1460 पुलिस थाना सुरजगढ।
गिरफ्तार मुल्जिम – कृष्ण पुत्र महेश जाति लुहार उम्र 20 साल निवासी अमरपुरा थाना सुल्ताना जिला झुन्झुनू।
राजस्थान-रिपोटर, सुरेश सैनी। 

International

spot_img

पुलिस थाना सूरजगढ़ जानलेवा हमला करने के प्रकरण में आरोपी कृष्ण गिरफ्तार

झुंझुनूं ,12 दिसंबर 2025 (यूटीएन)। बृजेश ज्योती उपाध्याय IPS पुलिस अधीक्षक, जिला झुंझुनूं के निर्देशानुसार,  देवेन्द्र सिंह राजावत RPS अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सह वृताधिकारी वृत चिडावा श्री विकास धींधवाल के मार्गदर्शन में  रणजीत सिंह सेवदा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सूरजगढ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी कृष्ण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरण:- दिनांक 25.09.2025 को परिवादी बन्टी पुत्र सुरभान जाति मेघवाल उम्र 18 साल निवासी खेडला थाना पिलानी ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 22.09.2025 को शाम को मैं दवाई लेने के लिए आया हुआ था। समय करीब 6.35 पीएम पर एसबीआई बैंक से थोड़ी आगे पहुंचा तो तीन मोटरसाईकिल आई तीनों ही मोटरसाईकिल पर तीन तीन लड़के बैठे हुए थे इन सभी लड़कों ने मुह पर डाटा बांध रखा था इन सभी ने मोटरसाईकिल को मेरी मोटरसाईकिल के आगे लगाया और मुझे रूकवाकर मेरे साथ लकड़ी के डण्डो से मारपीट करने लगे। मैंने हो हल्ला किया तो आस पास के लोग वहां पर इकट्ठा हो गये और उन्होंने मुझे छुड़वाया फिर ये लोग मुझे दुबारा देख लेने की धमकी देकर बरासिया कॉलेज वाली गली में भाग गयें।
मुझे शक है कि उक्त घटना विक्की ने कारित करवाई है। इत्यादि रिपोर्ट पर अभियोग पंजिबद्ध किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
कार्यवाही विवरण – घटना की गम्भीरता को देखते हुऐ आरोपियों की गिरफ्तारी हेतू टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा एकत्रित आसुचना एवं साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण में आरोपी कृष्ण पुत्र महेश जाति-लुहार उम्र 20 साल निवासी-अमरपुरा थाना-सुल्ताना को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त की है।
गठित टीम:- थाना सुरजगढ
1. रणजीत सिह सेवदा पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सुरजगढ।
2. प्रदीप कुमार सउनि. पुलिस थाना सुरजगढ।
3. महेश कुमार कानि. 1436 पुलिस थाना सुरजगढ।
4. महिपाल कानि. 1021 पुलिस थाना सुरजगढ।
5. धर्मेन्द्र कुमार कानि. 1460 पुलिस थाना सुरजगढ।
गिरफ्तार मुल्जिम – कृष्ण पुत्र महेश जाति लुहार उम्र 20 साल निवासी अमरपुरा थाना सुल्ताना जिला झुन्झुनू।
राजस्थान-रिपोटर, सुरेश सैनी। 

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES