Tuesday, October 7, 2025

National

spot_img

खेत से लौट रही युवती से छेड़छाड़ का आरोप

पीड़िता द्वारा विरोध व परिजनों को शिकायत करने जाने पर आरोपित पक्ष ने मां-बेटे समेत युवती पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया, घटना में युवती की मां गंभीर रूप से घायल हो गई।

सुल्तानपुर,17 सितम्बर 2025 (यूटीएन)। कुड़वार थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में सोमवार शाम उस समय अफरा तफरी मच गई जब खेत से घांस लाने जा रही युवती के साथ गाँव के ही युवक ने छेड़-छाड़ कर दी। पीड़िता द्वारा विरोध व परिजनों को शिकायत करने जाने पर आरोपित पक्ष ने मां-बेटे समेत युवती पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। घटना में युवती की मां गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि बीच-बचाव करने पहुंचे भाई को भी पिटाई का शिकार होना पड़ा।
घटना के संबंध में पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि सोमवार शाम करीब पांच बजे जब वह अपने खेत से घास लेकर घर लौट रही थीं तभी गांव के ही राज बहादुर यादव ने रास्ता रोक कर छेड़-छाड़ की और अभद्र अश्लील बातें करने लगा। युवती किसी तरह जान बचाकर घर पहुंची और घटना की जानकारी अपने परिवार को दी।
बताया जा रहा है कि युवती अपनी मां के साथ आरोपी के घर शिकायत करने पहुंचीं तो वहां मौजूद इन्द्रनाथ पुत्र बैद्यनाथ,ऊषा व सीमा पुत्री इन्द्रनाथ और आशा पत्नी राज बहादुर ने एक राय होकर मां-बेटी पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने बेरहमी से लाठी-डंडों से पिटाई की,जिससे सीता देवी को गंभीर चोटें आईं हैं। हल्ला गुहार सुनकर जब पीड़िता का भाई बचाने पहुंचा तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया गया।
पीड़िता पक्ष ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोपितों को दबंग प्रवृत्ति का बताया है और कहा है कि संरक्षण मिलने की वजह से वह गांव में आए दिन उत्पीड़न करते रहते हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश और दहशत का माहौल है।

International

spot_img

खेत से लौट रही युवती से छेड़छाड़ का आरोप

पीड़िता द्वारा विरोध व परिजनों को शिकायत करने जाने पर आरोपित पक्ष ने मां-बेटे समेत युवती पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया, घटना में युवती की मां गंभीर रूप से घायल हो गई।

सुल्तानपुर,17 सितम्बर 2025 (यूटीएन)। कुड़वार थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में सोमवार शाम उस समय अफरा तफरी मच गई जब खेत से घांस लाने जा रही युवती के साथ गाँव के ही युवक ने छेड़-छाड़ कर दी। पीड़िता द्वारा विरोध व परिजनों को शिकायत करने जाने पर आरोपित पक्ष ने मां-बेटे समेत युवती पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। घटना में युवती की मां गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि बीच-बचाव करने पहुंचे भाई को भी पिटाई का शिकार होना पड़ा।
घटना के संबंध में पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि सोमवार शाम करीब पांच बजे जब वह अपने खेत से घास लेकर घर लौट रही थीं तभी गांव के ही राज बहादुर यादव ने रास्ता रोक कर छेड़-छाड़ की और अभद्र अश्लील बातें करने लगा। युवती किसी तरह जान बचाकर घर पहुंची और घटना की जानकारी अपने परिवार को दी।
बताया जा रहा है कि युवती अपनी मां के साथ आरोपी के घर शिकायत करने पहुंचीं तो वहां मौजूद इन्द्रनाथ पुत्र बैद्यनाथ,ऊषा व सीमा पुत्री इन्द्रनाथ और आशा पत्नी राज बहादुर ने एक राय होकर मां-बेटी पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने बेरहमी से लाठी-डंडों से पिटाई की,जिससे सीता देवी को गंभीर चोटें आईं हैं। हल्ला गुहार सुनकर जब पीड़िता का भाई बचाने पहुंचा तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया गया।
पीड़िता पक्ष ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोपितों को दबंग प्रवृत्ति का बताया है और कहा है कि संरक्षण मिलने की वजह से वह गांव में आए दिन उत्पीड़न करते रहते हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश और दहशत का माहौल है।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES