अमींनगर सराय,21 अगस्त 2025 (यूटीएन)। सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के चिरचिटा गांव में किनोनी गन्ना मिल के गार्ड रामवीर को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। घटना उस समय की है,जब देर रात रामवीर अपने मकान की छत पर बैठे हुए थे तब रास्ते की तरफ से चली गोली रामवीर के हाथ में जा लगी।
गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घायल रामवीर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेफर कर दिया गया।
घटना के संबंध में थाना प्रभारी सोनवीर सोलंकी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। पीड़ित परिवार का कहना है कि, गोली सड़क की तरफ से चली थी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि, गोली किसने और क्यों चलाई। पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा करने का प्रयास कर रही है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |