खेकड़ा,18 अगस्त 2025 (यूटीएन)। क्षेत्र के लहचौड़ा गांव में सोमवार शाम इवनिंग वाक पर निकली एक दलित महिला के साथ गांव के ही तीन युवकों ने छेड़छाड़ कर दी। महिला ने जब विरोध किया, तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने साहस दिखाते हुए तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़िता के अनुसार, वह रोजाना की तरह शाम को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के किनारे टहलने के लिए गई थी। तभी गांव के तीन युवक उसका रास्ता रोककर अभद्र हरकतें करने लगे। महिला ने जब सख्ती से विरोध किया ,तो युवकों ने उसे धमकाया कि यदि उसने किसी से शिकायत की ,तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।
धमकी से घबराई महिला ने हिम्मत जुटाकर पुलिस को कॉल किया, तो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर महिला की शिकायत दर्ज की। थाना प्रभारी ने बताया कि, तहरीर के आधार पर दो नामजद और एक अज्ञात युवक के खिलाफ छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा कायम किया गया है।
आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। घटना के बाद से क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता का माहौल है। वहीं, ग्रामीणों ने भी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |