बागपत,18 अगस्त 2025 (यूटीएन)। जनपद के साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अगस्त माह में 15 दिन के भीतर बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुल 6 लोगों से हुए साइबर फ्रॉड में चली गई 51 लाख रुपये से अधिक की धनराशि को वापस कराया, जिसपर हौसला बढाते हुए पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने फ्राड रोकने में सफल टीम को नकद धनराशि ईनाम के रूप में देने की घोषणा की।
जनपद बागपत के साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार व साइबर सैल निरीक्षक कैलाश चंद शर्मा ,उपदेश शर्मा व देवेश कसाना की टीम ने 1 अगस्त से 15 अगस्त तक कुल 6 व्यक्तियों से हुई ऑनलाइन रुपयों की धोखाधड़ी में कुल ₹51,15,079 वापस कराये जाने पर पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने रुपये 10 हजार का नकद ईनाम देने की घोषणा की है।
दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस लाइन सभागार में जनपद के सभी थानों की साइबर सैल के पुलिसकर्मियों के लिए साइट्रेन प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान ऑनलाइन पोर्टल पर रिस्पांडर ट्रैक के बेसिक कोर्स की जानकारी दी गई।
इसके अतिरिक्त 1930 हेल्पलाइन व www.cybercrime.gov.in पोर्टल के माध्यम से साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया समझाई गई। प्रशिक्षण का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को नवीनतम साइबर अपराध तकनीकों की जानकारी देना और उन्हें साइबर अपराधों की रोकथाम व जांच में सक्षम बनाना है। यह प्रशिक्षण बागपत पुलिस की साइबर अपराधों के विरुद्ध लड़ाई को और मजबूत करेगा तथा आमजन को साइबर सुरक्षा प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |