Saturday, August 30, 2025

National

spot_img

शादी के डिजिटल कार्ड कर रहे खाता साफ,व्यापारी के उड़ाए एक लाख रुपये

जैसे ही उनके द्वारा 13 अगस्त को खाते में अमाउंट डलवाया गया तो अगले ही दिन 14 अगस्त को 5 मिनट के भीतर 10 -10 हजार करके 10 बार यानी कुल एक लाख रुपये उनके खाते से निकाल लिए गए।

बडौत,17 अगस्त 2025 (यूटीएन)। इस समय शादी के डिजिटल कार्ड के माध्यम से धोखाधड़ी बहुत ही तेजी के साथ बढ़ती जा रही है बड़ौत नगर के पेंट व्यापारी सचिन जैन के खाते से गायब कर लिए गए एक लाख रुपये। जैन मिलन के वरदान जैन ने बताया कि,3 अगस्त को उन्हें शादी का कार्ड प्राप्त हुआ था,जब उन्होंने उसे खोलने की कोशिश की तो कार्ड नहीं खुला, बल्कि एक अदृश्य वायरस उनके फोन में घुस गया,जिससे वे अंजान रहे।

समय की बात है कि, उस समय उनके खाते में मोटी रकम नहीं थी। जैसे ही उनके द्वारा 13 अगस्त को खाते में अमाउंट डलवाया गया तो अगले ही दिन 14 अगस्त को 5 मिनट के भीतर 10 -10 हजार करके 10 बार यानी कुल एक लाख रुपये उनके खाते से निकाल लिए गए। जब उन्हें धोखाधड़ी का पता चला, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उन्होंने बैंक को सूचना देकर खाता ब्लॉक करवाया गया व साइबर क्राइम को 1930 पर सूचना भी दे दी गई।

बताया कि,हैकर द्वारा और भी आगे बढते हुए उनके इस नंबर से उनके कॉन्ट्रैक्ट के नंबरों पर शादी के कार्ड का यही वायरस उनके नाम से भेज दिया गया। बड़ौत के पत्थर मंडी के व्यापारी हंस कुमार जैन को भी उनके नाम से कार्ड मिला।कार्ड खोलते ही फोन हैक हो गया, लेकिन समय रहते सावधानी से उन्होंने अपना नया सॉफ्टवेयर डलवाया और बच गए।

*किस प्रकार करें बचाव*

जैन समाज के जागरूक समाजसेवी व मीडिया प्रभारी वरदान जैन बताते हैं कि,यदि आपके द्वारा भी इसी प्रकार के शादी के फर्जी कार्ड को क्लिक कर दिया गया है, तो सबसे पहले उस नंबर को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से डिलीट करें। अपने फोन के अंदर my files में जाकर apk फाइल्स को चेक करें।वह वायरस वहां आपको दिख जाएगा ,तुरंत ही उसे डिलीट करें, तथा अंजान साइट पर क्लिक ना करें।

साथ ही शादी का डिजिटल कार्ड मिलने पर उसे खोलने की जल्दी ना करें,एक बार फोन से भेजने वाले से कन्फर्म जरूर कर लें।फोन से इस प्रकार पैसे उडने पर तुरंत 1930 पर साइबर पुलिस से संपर्क करें।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

शादी के डिजिटल कार्ड कर रहे खाता साफ,व्यापारी के उड़ाए एक लाख रुपये

जैसे ही उनके द्वारा 13 अगस्त को खाते में अमाउंट डलवाया गया तो अगले ही दिन 14 अगस्त को 5 मिनट के भीतर 10 -10 हजार करके 10 बार यानी कुल एक लाख रुपये उनके खाते से निकाल लिए गए।

बडौत,17 अगस्त 2025 (यूटीएन)। इस समय शादी के डिजिटल कार्ड के माध्यम से धोखाधड़ी बहुत ही तेजी के साथ बढ़ती जा रही है बड़ौत नगर के पेंट व्यापारी सचिन जैन के खाते से गायब कर लिए गए एक लाख रुपये। जैन मिलन के वरदान जैन ने बताया कि,3 अगस्त को उन्हें शादी का कार्ड प्राप्त हुआ था,जब उन्होंने उसे खोलने की कोशिश की तो कार्ड नहीं खुला, बल्कि एक अदृश्य वायरस उनके फोन में घुस गया,जिससे वे अंजान रहे।

समय की बात है कि, उस समय उनके खाते में मोटी रकम नहीं थी। जैसे ही उनके द्वारा 13 अगस्त को खाते में अमाउंट डलवाया गया तो अगले ही दिन 14 अगस्त को 5 मिनट के भीतर 10 -10 हजार करके 10 बार यानी कुल एक लाख रुपये उनके खाते से निकाल लिए गए। जब उन्हें धोखाधड़ी का पता चला, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उन्होंने बैंक को सूचना देकर खाता ब्लॉक करवाया गया व साइबर क्राइम को 1930 पर सूचना भी दे दी गई।

बताया कि,हैकर द्वारा और भी आगे बढते हुए उनके इस नंबर से उनके कॉन्ट्रैक्ट के नंबरों पर शादी के कार्ड का यही वायरस उनके नाम से भेज दिया गया। बड़ौत के पत्थर मंडी के व्यापारी हंस कुमार जैन को भी उनके नाम से कार्ड मिला।कार्ड खोलते ही फोन हैक हो गया, लेकिन समय रहते सावधानी से उन्होंने अपना नया सॉफ्टवेयर डलवाया और बच गए।

*किस प्रकार करें बचाव*

जैन समाज के जागरूक समाजसेवी व मीडिया प्रभारी वरदान जैन बताते हैं कि,यदि आपके द्वारा भी इसी प्रकार के शादी के फर्जी कार्ड को क्लिक कर दिया गया है, तो सबसे पहले उस नंबर को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से डिलीट करें। अपने फोन के अंदर my files में जाकर apk फाइल्स को चेक करें।वह वायरस वहां आपको दिख जाएगा ,तुरंत ही उसे डिलीट करें, तथा अंजान साइट पर क्लिक ना करें।

साथ ही शादी का डिजिटल कार्ड मिलने पर उसे खोलने की जल्दी ना करें,एक बार फोन से भेजने वाले से कन्फर्म जरूर कर लें।फोन से इस प्रकार पैसे उडने पर तुरंत 1930 पर साइबर पुलिस से संपर्क करें।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES