खेकड़ा,15 अगस्त 2025 (यूटीएन)। चांदीनगर थाना क्षेत्र के भगोट गांव में बुधवार देर रात ग्रामीणों ने एक संदिग्ध महिला को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि ,रात लगभग साढ़े बारह बजे महिला को गांव की गलियों में घूमते देखा गया।
ग्रामीणों के अनुसार, एक बाइक सवार युवक महिला को गांव में छोड़कर फरार हो गया था। इसके बाद महिला एक घर में घुस गई, जिस पर स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया। ग्रामीणों ने पूछताछ के साथ ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस महिला को थाने ले आई। थाना प्रभारी अतर सिंह ने बताया कि, प्रारंभिक पूछताछ में महिला ने खुद को त्रिपुरा निवासी बताया है।
उसकी पहचान की पुष्टि की जा रही है और यह भी जांच की जा रही है कि, वह आधी रात गांव में क्यों घूम रही थी। घटना के बाद गांव में हल्का तनाव का माहौल है। ग्रामीणों ने सतर्क रहने की अपील की है। वहीं पुलिस का कहना है कि, मामले की गहराई से जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |