खेकड़ा,11 अगस्त 2025 (यूटीएन)। फखरपुर निवासी दलित बालक नमन के साथ प्राइवेट स्कूल में शिक्षक द्वारा की गई कथित मारपीट का मामला प्रकाश में आया है।
नमन फिरोजपुर स्थित एक निजी विद्यालय में कक्षा में अध्ययनरत है। पीड़ित के पिता रवि कर्दम का आरोप है कि, गत 8 अगस्त को विद्यालय में एक शिक्षक ने उसके बेटे को मामूली बात पर डंडों से बुरी तरह पीटा। पिता के अनुसार, घटना के बाद नमन दर्द और भय के कारण लगातार दो दिन तक रोता रहा, लेकिन डर के चलते किसी को कुछ नहीं बताया। रविवार को उसने साहस कर पूरे मामले की जानकारी परिवार को दी।
परिजन तत्काल नमन को लेकर देर शाम कोतवाली पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बालक को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजते हुए प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक, परिवार ने शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, वहीं पुलिस का कहना है कि, मेडिकल रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |