खेकड़ा,08 अगस्त 2025 (यूटीएन)। कस्बे में बिहार से आकर रह रहे एक परिवार में उस समय हड़कंप मच गया, जब पति द्वारा अपनी दो नाबालिग सालियों से प्रेम संबंध रखने की बात सामने आई। मामला उस समय उजागर हुआ जब मोबाइल मैसेज के जरिए बातचीत पकड़ी गई और यह पूरी सच्चाई बड़ी बहन यानी पत्नी के सामने आ गई।
सूत्रों के अनुसार, तीन बेटियों वाले इस परिवार में बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, लेकिन उसका पति उसकी दोनों अविवाहित बहनों से भी प्रेम संबंध रखे हुए था। जैसे ही मोबाइल में संदेश पढ़कर पत्नी को सच्चाई का पता चला, घर में झगड़ा और तनाव की स्थिति बन गई।
तनाव इतना बढ़ गया कि दोनों छोटी बहनें बेहोश हो गईं, जिन्हें परिजनों ने तत्काल गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल दोनों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। परिजन इस संवेदनशील मामले को आपसी बातचीत से सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि स्थानीय स्तर पर चर्चा और चिंता का माहौल बना हुआ है।