बालैनी,08 अगस्त 2025 (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के मुकारी गांव में एक किसान के घर पर पिछले करीब 10 दिनों से रात में लगातार पत्थर फेंकने से परिवार के लोग दहशत में हैं। पीड़ित परिवार ने घटना की तहरीर बालैनी थाने पर दी है तथा आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
क्षेत्र के मुकारी गांव निवासी योगेश त्यागी ने बताया कि उनके घर पर पिछले करीब 10 दिनों से रात में लगातार कुछ असामाजिक तत्व लगातार पत्थर फेंक रहे हैं। जिसके चलते परिवार के सभी लोग रात में जागकर पहरा दे रहे हैं और भय व दहशत के माहौल में जीवन जी रहे हैं। इसके अलावा परिवार के बच्चे भी स्कूल जाने से डर रहे हैं।
पीड़ित ने कई बार रात्रि में घटना की सूचना 112 पुलिस को भी दी ,लेकिन घर पर पत्थर आने बंद नहीं हुए।पीड़ित ने घटना की तहरीर बालैनी थाने पर दी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।