बागपत,06 अगस्त 2025 (यूटीएन)। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ एवं जिलाधिकारी बागपत अस्मिता लाल के निर्देश पर रक्षाबंधन पर्व के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु 4 से 7 अगस्त तक विशेष प्रवर्तन अभियान जारी है। इसी क्रम में सहायक खाद्य आयुक्त डीपी सिंह के पर्यवेक्षण में खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा जिले में प्रवर्तन कार्यवाही की गई।
इस दौरान कुल 8 खाद्य नमूने संग्रहित किए गए एवं 30 किग्रा स्किम्ड मिल्क पाउडर सीज किया गया। वाहन संख्या यूपी 15 सीटी 6686 से मावे के 4 नमूने संग्रहित किए गए। दूसरी ओर बागपत के राष्ट्र वंदना चौक पर दीपक की दुकान से पनीर का 1 नमूना लिया गया। बडौत के पास सादिकपुर सिनौली गाँव से रिहाना पत्नी मौसम की मावे की भट्टी से मावे का 1 नमूना लिया गया। इसी गाँव से नज़राना पत्नी रिहान मलिक से मावा और स्किम्ड मिल्क पाउडर के 1-1 नमूने संग्रहित किए गए तथा 30 किलोग्राम स्किम्ड मिल्क पाउडर सीज किया गया।
खाद्य अधिकारियों ने बताया कि, सभी नमूनों को राजकीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला को परीक्षण हेतु भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। छापामार कार्रवाई के दौरान सहायक आयुक्त खाद्य डीपी सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी यज्ञदत्त आर्य, नेहा चौधरी एवं अंकिता श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |