खेकड़ा, 04 अगस्त 2025 (यूटीएन)। वर्ष 2020 में कोरोना काल के दौरान कस्बे के दूध व्यापारी राकेश यादव की हत्या के विरोध में सड़क जाम और धरना-प्रदर्शन करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी का सिलसिला शुरू हो गया है। पुलिस ने सोमवार को 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई।
गौरतलब है कि 11 फरवरी 2020 को दूध व्यापारी राकेश यादव की जलाकर हत्या कर दी गई थी। उस समय जिले में धारा 144 लागू थी, लेकिन हत्या के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने नियमों का उल्लंघन करते हुए जुलूस निकाला, बाजार पुलिस चौकी पर रोड जाम किया और तीन दिन तक यादव चौक पर धरना दिया। घटना के बाद पुलिस ने 59 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी, लेकिन एक को छोड़कर बाकी सभी आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे और किसी ने जमानत भी नहीं कराई थी।
न्यायालय के निर्देश पर अब पुलिस ने कार्रवाई तेज करते हुए सोमवार को 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई। बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |