खेकड़ा,04 अगस्त 2025 (यूटीएन)। नगर की पाठशाला पुलिस चौकी के पास रविवार रात बदमाशों ने एक परचून की दुकान को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान की छत उखाड़कर भीतर घुसे और नकदी समेत लाखों रुपए का सामान ले उड़े। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की ।
सांकरौद गांव निवासी हरेंद्र उर्फ बबलू की परचून की दुकान , जो पाठशाला पुलिस चौकी के पास ही स्थित है। रविवार की देर शाम हरेंद्र दुकान बंद कर घर लौट गया था। रात के समय अज्ञात बदमाशों ने दुकान की छत उखाड़कर भीतर प्रवेश किया और करीब 7 हजार रुपये की नकदी व एक लाख से अधिक का परचून का सामान चुरा ले गए।
सोमवार सुबह जब हरेंद्र दुकान पर पहुंचा, तो चोरी का पता चला। इसके बाद उसके भतीजे अभिनव ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि, चोरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |