खेकड़ा,03 अगस्त 2025 (यूटीएन)। भाजपा के पूर्व खेकड़ा नगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार की फैक्ट्री में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान खेकड़ा कस्बे के रहने वाले राहुल, सूरज और निक्की के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, तीनों ने फैक्ट्री में घुसकर चोरी की थी।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को पकड़ लिया तथा रविवार को तीनों आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच में जुटी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि, चोरी में कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल था या नहीं।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |