हरदोई,01 अगस्त 2025 (यूटीएन)। सुरसा थानाक्षेत्र में 26 जुलाई को नायब तहसीलदार अनुपम तिवारी द्वारा थाने पर तहरीर दी गई कि कुर्कशुदा संपत्ति भारत गैस एजेंसी फतियापुर से अज्ञात चोरों द्वारा कुछ गैस सिलेंडर चोरी कर लिए गए। इस संबंध में तहरीर के आधार पर सुरसा थाने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान थाना सुरसा पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग से संबंधित प्रकाश में आए अभियुक्त आकाश पुत्र कौशल निवासी गंगा बख्शपुरवा थाना कोतवाली शहर, उमेश पुत्र सर्वेश निवासी ग्राम सथरी थाना सुरसा, नकुल पुत्र महेश निवासी आईटीआई कॉलोनी थाना रोजा जनपद शाहजहांपुर। कौशल पुत्र भलई निवासी गंगाबख्श पुरवा थाना कोतवाली शहर उपरोक्त जनपद हरदोई को चोरी की घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों की निशानदेही पर 64 चोरी के गैस सिलेंडर बरामद किए गए। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्तों द्वारा कुर्कशुदा गैस एजेंसी के गोदाम में लगे ताले को तोड़कर उसके अंदर रखे सिलेंडर चोरी कर मोटरसाइकिल से ले जाकर चोखटा गांव जाने वाले मार्ग पर बंद पड़े ईंट भट्ठे में बने कमरे में रख दिए थे। पुलिस ने चारों आरोपियों के गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है।
हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।