बागपत,01 अगस्त 2025 (यूटीएन)। कस्बा रटौल की एक महिला ने अपने पति पर मारपीट,गाली गलौज व तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए रटौल चौकी में शिकायत दर्ज कराई है।
महिला के मुताबिक उसका पति वैसे तो राजमिस्त्री है, लेकिन वह काम पर न जाकर घर पर ही बेवजह उससे झगड़ा करता रहता है। शुक्रवार सुबह महिला ने पति से काम पर जाने तथा रसोई के जरूरी सामान लाने के लिए पैसे देने की बात कही। इसी बात पर पति नाराज हो गया और उसने उसे जमकर गालियां देना शुरू कर दिया। महिला द्वारा विरोध करने पर पति ने उसके साथ मारपीट भी कर दी तथा मौके पर ही तीन बार “तलाक” कहकर रिश्ता तोड़ दिया।
पीड़िता के पांच बच्चे हैं। इनमें एक बेटा और चार बेटियां शामिल हैं। महिला का कहना है कि ,पति के इस व्यवहार से बच्चों की परवरिश पर भी बुरा असर पड़ रहा है।पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।महिला की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |