बागपत, 29 जुलाई 2025 (यूटीएन)। समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता एंव मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव, जो सदैव महिला सशक्तिकरण, गरिमा और सम्मान की आवाज रही है, उनके विरुद्ध मौलाना साजिद रशीदी द्वारा हाल ही में एक सार्वजनिक मंच पर अशोभनीय, अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी है। उससे आक्रोशित महिला सभा की जिलाध्यक्षा डॉ सीमा यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया तथा पुलिस आफिस पहुंचकर ज्ञापन दिया गया, जिसमें मौलाना के खिलाफ एफआईआर की मांग की गई है।
इस अवसर पर डॉ सीमा यादव ने कहा कि, मौलाना की यह टिप्पणी न केवल एक सम्मानित सांसद का अपमान है, बल्कि समस्त महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली है। यह बात महिलाओं के प्रति दुर्भावना और असम्मान फैलाने की नीयत से की गई है जोकि भारतीय संविधान, महिला सम्मान और विधि व्यवस्था का खुला उल्लंघन है । उन्होंने ज्ञापन के जरिये मौलाना के खिलाफ एफआईआर तथा शीघ्र गिरफ्तारी की मांग भी की है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |