बड़ौत,29 जुलाई 2025 (यूटीएन)। कोतवाली क्षेत्र के लोहड्डा गांव में घर से बुलाकर तथा लाठी व डंडो आदि से पीट पीट कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय रविंद्र के रूप में हुई है। मृतक का शव नग्न अवस्था में फेंककर अभियुक्त फरार हो गये।
घटना गतरात की है, जब कुछ युवक रविंद्र को उसके घर से बुलाकर ले गए। आरोपियों ने उसे लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमले के बाद आरोपी ,शव को फेंककर मौके से फरार हो गए।मृतक के भाई सुखराम पाल ने बताया कि रविंद्र का शव सुबह गांव से कुछ ही दूरी पर नग्न अवस्था में मिला।
उसके शरीर पर चोट के गहरे निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे थे। सुखराम ने गांव के ही दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि ,जल्द ही पूरी घटना का खुलासा करेंगे। वहीं पीड़ित परिवार ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
रविंद्र के परिवार में उसकी पत्नी और दो बेटियां हैं। इस घटना से परिवार में शोक की लहर है। स्थानीय लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना दे रहे हैं।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |