Thursday, July 31, 2025

National

spot_img

पुलिस अभिरक्षा में रिमाण्ड पर लेकर मिली बड़ी सफलता,घटना में प्रयुक्त 1 अवैध पिस्टल व मृतक का बैग बरामद

अमींंनगर सराय,29 जुलाई 2025 (यूटीएन)। गत 5 जुलाई को थाना सिंघावली अहीर पर वादिया ने लिखित तहरीर दी कि, अभियुक्त इन्द्रपाल भगत पुत्र टीका सिंह निवासी ग्राम डौला थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत, सचिन पुत्र नामालूम व 2-3 अज्ञात द्वारा उसके पति राहुल का अपहरण किया गया तथा उनकी हत्या कर शव को छिपा दिया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सिंघावली अहीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया एवं राहुल के शव को रात्रि में ही ग्राम गौसपुर के तालाब से बरामद किया गया।

जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिंघावली अहीर पुलिस द्वारा उक्त केस से सम्बन्धित 2 अभियुक्तों को न्यायालय से पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड पर लेकर, उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 1 अवैध पिस्टल 32 बोर व मृतक का बैग बरामद किया है। अभियोग में विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गयी है।

थाना अध्यक्ष सोनवीर सिंह सोलंकी व उपनिरीक्षक प्रियव्रत आर्य आदि की टीम द्वारा भरत पुत्र राकेश निवासी ग्राम डौला व विक्की उर्फ विक्रान्त पुत्र अनिल ग्राम डौला थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत, ने दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक का बैग व हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद कर बडी सफलता प्राप्त की है।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

पुलिस अभिरक्षा में रिमाण्ड पर लेकर मिली बड़ी सफलता,घटना में प्रयुक्त 1 अवैध पिस्टल व मृतक का बैग बरामद

अमींंनगर सराय,29 जुलाई 2025 (यूटीएन)। गत 5 जुलाई को थाना सिंघावली अहीर पर वादिया ने लिखित तहरीर दी कि, अभियुक्त इन्द्रपाल भगत पुत्र टीका सिंह निवासी ग्राम डौला थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत, सचिन पुत्र नामालूम व 2-3 अज्ञात द्वारा उसके पति राहुल का अपहरण किया गया तथा उनकी हत्या कर शव को छिपा दिया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सिंघावली अहीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया एवं राहुल के शव को रात्रि में ही ग्राम गौसपुर के तालाब से बरामद किया गया।

जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिंघावली अहीर पुलिस द्वारा उक्त केस से सम्बन्धित 2 अभियुक्तों को न्यायालय से पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड पर लेकर, उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 1 अवैध पिस्टल 32 बोर व मृतक का बैग बरामद किया है। अभियोग में विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गयी है।

थाना अध्यक्ष सोनवीर सिंह सोलंकी व उपनिरीक्षक प्रियव्रत आर्य आदि की टीम द्वारा भरत पुत्र राकेश निवासी ग्राम डौला व विक्की उर्फ विक्रान्त पुत्र अनिल ग्राम डौला थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत, ने दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक का बैग व हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद कर बडी सफलता प्राप्त की है।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES