खेकड़ा,27 जुलाई 2025 (यूटीएन)। दिल्ली-शामली रेल मार्ग पर शनिवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब गोठरा और फखरपुर रेलवे हाल्टों के बीच एक अज्ञात युवक का ट्रेन से कटा हुआ शव मिला। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है, जिसके चलते पुलिस ने शव को लावारिस में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेज दिया है।
ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर शव देखे जाने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लिया और आसपास के लोगों से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष के आसपास है और उसके पास कोई पहचान पत्र या दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है,ग्रामीणों ने भी मृतक को पहचानने से इनकार कर दिया।
पुलिस ने शव को शिनाख्त हेतु बागपत के पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखवा दिया है और आसपास के थानों को सूचना भेज दी गई है। मामले की जांच जारी है कि यह हादसा है या आत्महत्या अथवा कोई अन्य कारण।