खेकड़ा,27 जुलाई 2025 (यूटीएन)। बदमाशों की गोली लगने से घायल हुए गांधी विद्यालय के पूर्व प्रबंधक डॉ संदीप शाह का का रविवार को मेरठ के एक अस्पताल में सफल ऑपरेशन हुआ। वहीं घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं। बताया गया है कि, मामले में विद्यालय की प्रबंध समिति का विवाद जांच के मुख्य दायरे में है।
गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज की प्रबंधक अलका देवी के पति और पूर्व प्रबंधक डा संदीप शाह शनिवार की शाम अपने ईट भट्टे पर टहल रहे थे। तभी बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे। उनके हाथो में पिस्तौल थी। उनमें से एक ने संदीप शाह की छाती पर गोली चलाई थी। वह मिस हो गई थी। दूसरे की गोली संदीप शाह के पेट की बगल में लगी, जिससे वह घायल हो गए थे। रात में ही उन्हें उपचार के लिए मेरठ के आनंद अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार को वहां उनका ऑपरेशन हुआ है। ऑपरेशन के बाद से वे आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं।
कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि डॉ संदीप शाह के ममेरे भाई विश्वास चौधरी ने व्हाट्सएप पर पुलिस अधीक्षक को तहरीर दी है, जिसमें गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के विवाद का उल्लेख किया गया है। बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारना बताया गया है।
जिस पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दूसरी और पुलिस अधीक्षक का कहना है कि घटना की सूचना पर डायल 112 के पुलिसकर्मियों के साथ खेकड़ा कोतवाली की पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। घटना के खुलासे के लिए सर्विसलांस, स्वाट और कोतवाली पुलिस की तीन टीमें लगाई गई है। तीन टीमें जांच में जुटी है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।