हरदोई, 27 जुलाई 2025 (यूटीएन)। संडीला थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। संडीला पुलिस ने ऑन लाइन सट्टा खेलवा रहे गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में साढ़े नौ लाख रुपए नकद, एक कार, 8 मोबाइल फोन और ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सट्टा खेलवाते थे और क्रोम ब्राउजर के जरिए ऑनलाइन क्रिकेट, लूडो, फुटबॉल और वॉलीबॉल जैसे गेम्स पर सट्टा चलता था। गिरोह विभिन्न शहरों में संपर्क कर सट्टेबाजी का नेटवर्क फैलाए हुए था।
इस कार्रवाई का नेतृत्व एसएचओ संडीला विजय कुमार ने किया। पकड़े गए आरोपी हरदोई शहर और कोतवाली देहात क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह) |