खेकड़ा,26 जुलाई 2025 (यूटीएन)। क्षेत्र के बिनयपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान एक दंपति और उनके पुत्र-पुत्री पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया तथा हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी उम्मेद अली अपने परिवार के साथ खेतों पर कृषि कार्य करता है।
उसका अपने पड़ोसी परिवार से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। शनिवार सुबह उम्मेद अली की पत्नी खेतों पर काम कर रही थीं, तभी पड़ोसी परिवार के सात लोगों ने उन पर अचानक लाठी-डंडों से हमला कर दिया। सावले के शोर मचाने पर जब उनका पति, पुत्र और पुत्री उन्हें बचाने पहुंचे, तो हमलावरों ने उन पर भी धारदार हथियारों और डंडों से हमला कर दिया, जिससे वे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि घटना की तहरीर प्राप्त हो चुकी है। मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जांच में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |