खेकड़ा,26 जुलाई 2025 (यूटीएन)। बसी गांव में जमीन हड़पने की नीयत से एक किसान की सात बीघा भूमि पर खड़ी धान की फसल पर खतरनाक रसायन छिड़क कर फसल को लगभग नष्ट कर दिया गया। घटना से आहत व पीड़ित किसान ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बसी गांव निवासी मनोज ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ रहकर कृषि कार्य करता है। उसकी 7 बीघा भूमि में लहलहाती धान की फसल खड़ी थी। भूमि पर कब्जा जमाने के इरादे से ही परिवार के कुछ लोगों ने रंजिशन खेत में खतरनाक रसायन का छिड़काव कर दिया, जिससे पूरी फसल बर्बाद हो गई।
पीड़ित किसान ने कोतवाली खेकड़ा में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में आरोप सही पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |