खेकड़ा, 22 जुलाई 2025 (यूटीएन)। कस्बे में चल रहे एक मुकदमे को लेकर फैसले के दबाव में लाने को आरोपी ने वादी पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है,जबकि आरोपी घटना के बाद से फरार है।
मिली जानकारी के अनुसार, नगर निवासी एक युवक ने अपने पड़ोसी के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि आरोपी लगातार वादी पर समझौते और मुकदमे के फैसले को लेकर दबाव बना रहा था, लेकिन जब वादी ने दबाव में आने से इनकार कर दिया, तो आरोपी ने चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी , साथ ही जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन भी दिया गया है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |