खेकड़ा, 21 जुलाई 2025 (यूटीएन)। कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित एक दुकान से बच्चों का पालना चोरी करती एक युवती का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में युवती दुकान में घुसकर मौका पाकर पालना उठाकर ले जाती दिखाई दे रही है।
दुकानदार ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने वायरल हो रही फुटेज के आधार पर युवती की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी युवती को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जाएगी। घटना के बाद बाजार के व्यापारियों में चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर नाराजगी और असुरक्षा की भावना देखी जा रही है। व्यापारी वर्ग ने प्रशासन से बाजार में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |