बालैनी,21 जुलाई 2025 (यूटीएन)। जानी क्षेत्र के धौलड़ी मोड़ पर कार और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गये। मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनमा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा और घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया।
बालैनी गांव से रविवार की शाम तीन डाक कांवड़ हरिद्वार के लिये गई थी जिनमें से एक डाक कावंड़ की कैंटर गाड़ी का बेट्रा मेरठ बाईपास पर खराब हो गया। देर रात बालैनी निवासी 20 वर्षीय संदीप उर्फ सचिन, मुकेश और लक्की कार में बेट्रा लेकर मेरठ बाइपास के लिये निकले। जब वह मेरठ बागपत हाइवे पर धौलड़ी मौड के समीप पहुँचे, तो कार की जोरदार टक्कर ट्रैक्टर ट्रॉली से हो गई, जिसमें कार बुरी तरफ क्षतिग्रस्त हो गई।
कार सवार युवक संदीप उर्फ सचिन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मुकेश और लक्की गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया और घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया। घटना का पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शौक की लहर दौड़ गई।सोमवार शाम गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।
*तीनो डाक कावंड़ वापस लौटी*
बालैनी गांव बालैनी से रविवार शाम हरिद्वार के लिये चली तीनों डाक कावंड़ घटना का पता चलने के बाद गांव वापस लौट आई। बताया जा रहा है कि मृतक संदीप उर्फ सचिन सभी का आदर सम्मान करता था, इसलिये गांव और परिवार में सभी का चहेता था।घटना के बाद से गांव में कई घरों में चूल्हे नही जले हैं।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |