बडौत,21 जुलाई 2025 (यूटीएन)। थाना पुलिस ने आशा कार्यकर्त्री की हत्या के आरोपी 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया ,साथ ही उसकी निशांदेही पर आलाकत्ल1 हथौडा, मृतका का बैग, 1 मोबाईल फोन, 1 पहचान पत्र, 1 पैन कार्ड, 1 बैंक पास बुक, 1 पानी की बोतल व अन्य सामान भी बरामद किया है।
बता दें कि, 20 जुलाई को थाना बडौत पर वादी चश्मवीर पुत्र महीपाल निवासी ग्राम राजपुर खामपुर ने लिखित तहरीर दी कि, अभियुक्त भूपेन्द्र पुत्र विशनपाल निवासी ग्राम टिटौली जनपद शामली द्वारा वादी की पत्नी की हत्या कर दी गयी है। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर केस पंजीकृत किया गया तथा.
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत उक्त हत्या के नामजद अभियुक्त को नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिसकी निशांदेही पर आलाकत्ल व मृतका का बैग व फोन आदि भी बरामद किए गए।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |