चांदीनगर,21 जुलाई 2025 (यूटीएन)। थाना क्षेत्र में ललियाना गांव के जंगल में एक जीजा-साले पर चार अज्ञात शराबियों ने हमला कर घायल कर दिया। घटना ललियाना चौकी से कुछ ही दूरी पर हुई। ललियाना गांव के साजिद और मेरठ के खडोली गांव निवासी उनके बहनोई फारुख ,खेत की ओर जा रहे थे। इसबीच रास्ते में श्मशान घाट के पास ट्यूबवेल पर शराब पी रहे चार युवकों ने उनसे गाली-गलौज शुरू कर दी।
इसका विरोध किया गया तो, चारों आरोपियों ने लात-घूंसों और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। इस दौरान हमलावरों ने दोनों को बुरी तरह से घायल करते हुए पास के गन्ने के खेत में फेंक दिया।
घटना के बाद एक बच्चे ने घास काटते समय दोनों को देखा और परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों को पिलाना सीएचसी ले गए। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने दोनों को मेरठ रेफर कर दिया।वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि दोनों का मेडिकल कराया जा रहा है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है। ग्रामीणों में घटना को लेकर रोष व्याप्त है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |