मथुरा, 20 जुलाई 2025 (यूटीएन)। छाता तहसील के गांव खायरा में एक सगे चाचा ने अपने भाई की संपत्ति हड़पने के लिए इकलौते बेटे नत्थौ को नशे का आदी बना दिया नशे का आदि इस कदर बना दिया कि वह बगैर नशे के रह नहीं सकता,अपने ही भाई के लड़के को पहले तो नशे का आदि बनाया और उसको पैसे देता रहा। जिससे कि वह नशे की लत में बुरी तरह फस गया। नत्थौ के एक जन्म जात अंधा लड़का है और एक लड़की है इन दबंग लोगों की डर की वजह से वह भी अपनी जान बचाकर बाहर रह रहे हैं।
इन दबंग और हिंसक लोगों ने जमीन बैनामा कराने के लिए नत्थौ पर दबाव बनाया तो उसने मना कर दिया इसलिए इन लोगों पर हैवानियत इतनी सवार हो गई कि उन्होंने नत्थों को लोहे की जंजीरों से बांधकर एक अंधेरे कमरे में बंद कर दिया। वही उसको शौच करनी पड़ रही थी, वही उसको खाना दिया जा रहा था।
जिससे कि वह मर ना सके किसी तरह और लोगों को पता चलने पर पुलिस को सूचित किया तो पुलिस दरोगा हुकम सिंह ने अपने कांस्टेबलों के साथ जाकर के उसे बंधन मुक्त कराया और थाने ले आए अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन ऐसे क्रूर लोगों के साथ क्या कार्यवाही करेगा।
मथुरा- संवाददाता, ( बी एल पाण्डेय )।