पिंजौर, 17 अगस्त 2023 (यूटीएन)। परिषद के वार्ड 18 स्थित महादेव कलोनी में बीती रात चोरों ने एक ज्वेलर्स की दुकान में हाथ साफ कर 4 लाख़ से ज्यादा के माल पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस को दी शिकायत में राधे कृष्ण ज्वेलर्स के मालिक राहुल वर्मा ने बताया की वो चण्डीगढ़ सेक्टर 26 में रहते है और यहां पर अपनी दुकान करते हे।
उन्होंने बताया की बीती 15 अगस्त की रात वो करीब 8 बजे दुकान बन्द करके घर चले गए थे। आजा सुबह करीब साढ़े 5 बजे दुकान के पास के एक पड़ोसी का फ़ोन आया और उसने उन्हे बताया की उनकी दुकान का शटर टूटा हुआ है और आधा खुला पड़ा है। सूचना पाकर राहुल चण्डीगढ़ से फोरन अपनी दुकान पर आया और उसने देखा की चोरों ने पहले उनकी दुकान का ताला तोड़ कर शटर का सेंटर लॉक काट कर दुकान में प्रवेश किए।
उसके बाद उन्होंने काउंटर में में रखे चांदी के गहने उड़ाए उसके बाद चोरों ने अंदर रखी अलमारी में रखे चांदी और सोने के गहने चोरी कर लिऐ। राहुल ने इसकी सूचना तुरंत अमरावती पुलिस चौकी में दी जिसके बाद अमरावती पुलिस चौकी से पुलिस अधिकारी विक्रांत और स्टाफ के साथ फोरेंसिक स्टेफी मौके पर पोहौची। राहुल ने बताया की उनका करीब साढ़े 4 लाख़ का नुकसान हुआ है जिनमें किसी के ऑर्डर के सोने के गहने भी थे।
हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)