बडौत, 08 अप्रैल 2023 (यूटीएन)। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में प्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गत
क्षेत्र के रुस्तमपुर के सरकारी संविलियन विद्यालय में छात्रओं को सैनेट्री पैड के बारे में जागरूक करते हुए, सभी को निशुल्क वितरित किये | सारथी फाउंडेशन की अध्यक्षा वंदना गुप्ता बताया ने बताया कि, छात्राओं को पीरियड के समय सिर्फ सेनेटरी पैड का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि पीरियड के समय स्वच्छता
बहुत जरूरी है, लेकिन बहुत सी ग्रामीण महिलाएं जागरुकता की कमी के कारण
पैड की जगह कपड़े का प्रयोग करती हैं |
जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं | पैड्स इस्तेमाल करने से आने
वाली बहुत सी बीमारियों से बच सकती हैं | बताया कि, उनकी संस्था अब तक हमारी संस्था लगभग पंद्रह हजार सैनेटरी पैड्स निशुल्क वितरण कर चुकी है और आगे भी करती रहेगी जिसका उद्देश्य महिलाओं और छात्राओं को जागरूक करना है। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य और अध्यापको का
पूरा सहयोग रहा एवं सभी छात्राओं ने चार्ट पेपर
बना कर जागरूकता का संदेश दिया। वहीं सारथी की ओर से अनु मलिक, बबीता तोमर, अंशु, सीमा, संगीता, सविता रानी आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |