बागपत,02 अगस्त 2025 (यूटीएन)। बिजली उपभोक्ताओं की सुविधाओं में इजाफा करते हुए उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन द्वारा बागपत जनपद सहित पूरे प्रदेश में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। इस संबंध में जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने बताया कि,स्मार्ट मीटर योजना उपभोक्ताओं के लिए कई वर्षों से चली आ रही समस्याओं का स्थायी समाधान है। इससे उपभोक्ता को हर माह मीटर रीडिंग के झंझट, गलत बिल, बकाया राशि के बोझ, लेट फीस और किरायेदार-मकान मालिक के बीच बिल विवाद जैसी परेशानियों से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह प्रणाली उपभोक्ता को अपने बिजली खर्च पर स्वयं नियंत्रण रखने की सुविधा देगी और डिजिटल रूप से मजबूत बनाएगी।
स्मार्ट मीटर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह प्री-पेड सिस्टम पर आधारित है, यानी जितनी बिजली खर्च करेंगे, उतना ही भुगतान करना होगा। इससे भारी-भरकम बिल की संभावना समाप्त हो जाएगी और उपभोक्ता अपने मासिक बजट अनुसार बिजली खपत को नियंत्रित कर सकेगा। इस प्रणाली में रिचार्ज की सुविधा भी मोबाइल या ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे उपलब्ध होगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को भी विशेष लाभ मिलेगा।
साथ ही, स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को बिजली दरों पर 2 प्रतिशत की छूट भी देगा। बिजली फॉल्ट या सप्लाई बाधित होने की स्थिति में उपभोक्ता को तुरंत सूचना प्राप्त होगी। भविष्य में यदि उपभोक्ता अपने कनेक्शन से सोलर पैनल या ईवी चार्जिंग सिस्टम जोड़ना चाहे तो मीटर बदलवाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि स्मार्ट मीटर इसके लिए पहले से सक्षम होंगे।
जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि वर्तमान सभी बिजली कनेक्शनों पर स्मार्ट मीटर बिना किसी शुल्क के लगाए जाएंगे। पुराने मीटर को हटाने और नए मीटर को लगाने की संपूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होगी। उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे इस कार्य में विभाग को सहयोग दें। सभी मीटर घर के बाहर लगाए जाएंगे ताकि रीडिंग और रखरखाव में सुविधा हो सके।
अगर कोई व्यक्ति स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर धन की मांग करता है तो यह पूर्णतः अनुचित है। ऐसी स्थिति में उपभोक्ता तत्काल बिजली विभाग की हेल्पलाइन 1912 पर शिकायत दर्ज कराएं। इसके साथ ही विभागीय कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 9193330171 भी जारी किया गया है, जिस पर आमजन अपनी शिकायतें व सुझाव साझा कर सकते हैं।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |