नई दिल्ली, 18 जुलाई 2025 (यूटीएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोतिहारी के गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित किया. वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ ओपन जीप में रोड शो करते हुए मंच तक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बिहार में 7217 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. साथ ही 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सभा में पीएम आवास योजना-ग्रामीण के 40 हजार लाभार्थियों के खाते में किस्त जारी की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस पिछड़े, दलितों की राजनीति करते आए हैं, मगर ये परिवार से दूर किसी को सम्मान तक नहीं देते हैं. हमें इनसे बिहार को बचाकर रखा है. नीतीश और बीजेपी की टीम ने यहां वर्षों से मेहनत की है. चंद्रमोहन राय जैसी हस्तियों ने मार्गदर्शन दिया. मिलकर सुनहरे भविष्य वाला बिहार बनाना है. उन्होंने अपने भाषण के अंत में नारा दिया- बनाएंगे नया बिहार, फिर एनडीए सरकार.

*इस धरती ने गांधी जी को नई दिशा दिखाई*
पीएम मोदी ने भोजपुरी भाषा में लोगों को प्रमाण किया। उन्होंने कहा कि राधामोहन सिंह मुझे हमेशा चंपारण आने का मौका देते रहते हैं। यह धरती चंपारण की धरती है। इस धरती ने इतिहास बनाया है। इस धरती ने गांधी जी को नई दिशा दिखाई। अब इसी धरती की प्रेरणा बिहार को भी नई दिशा दिखाएगी।
आज मैं विकास परियोजनाओं की बधाई देता हूं। वहीं जनसभा में एक युवक ने पीएम के लिए राम मंदिर की कलाकृति लेकर आया था। पीएम ने मंच से युवक से पूछा आपने ही बनाया है? इसके बाद उन्होंने एसपीजी के जवानों को उस कलाकृति को लेने के लिए कहा। पीएम ने युवक की तारीफ की।
*भारत में पूरब के राज्य आगे बढ़ रहे हैं*
पीएम मोदी ने कहा कि जैसे दुनिया में पूरब के देश आगे बढ़ रहे हैं। वैसे ही भारत में पूरब के राज्य आगे बढ़ रहे हैं। मैं स्पष्ट कहना चाहूंगा कि एक दिन मुंबई की तरह मोतिहारी, पुणे की तरह पटना, गुरुग्राम की तरह गयाजी के लोग बढ़े और विकास करे। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्य में बिहार के लिए काम करने वाली सरकार है। मैं आपको एक आंकड़ा देता हूं कि जब केंद्र में कांग्रेस और राजद की सरकार थी तो 10 साल में दो लाख करोड़ रुपये ही बिहार को मिले। यानी यह लोग 10 साल में नीतीश कुमार और बिहारवासियों से बदला ले रहे थे। जब 2014 में हमारी सरकार बनी तो हमने बदला लेने वाली उस कुव्यवस्था को समाप्त कर दिया। कांग्रेस और राजद के मुकाबले कई गुणा पैसा एनडीए सरकार ने बिहार को दिया।
यह पैसा विकास परियोजनाओं के लिए काम आ रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि साथियों यहां के युवाओं के यह जानना जरूरी है कि बिहार किस तरह से अंधकार में डूबा हुआ था?

*आज बिहार में तेजी से विकास हो रहा है*
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के युवाओं ने राजद और कांग्रेस का घमंड चूर कर दिया। उन्होंने कहा कि आज बिहार में तेजी से विकास हो रहा है। आप जानते हैं कि राजद और कांग्रेस के राज में कितने गरीबों के पास पक्के घर थे। लोग अपने घरों में रंगरोहन कराने से डरते थे। उन्हें डर था कि रंगरोहन देख कहीं मकान मालिक का अपहरण न हो जाए। हमने आज देखा कि लाखों-लाख माताएं बहनें हमें आशीर्वाद दे रही हैं। आप याद कीजिए कि अगर आप 10 रुपये भी कमाते थे तो उसे छिपाकर रखना पड़ता था। मोदी ने बैंकों से कहा कि गरीबों के लिए आप दरवाजे कैसे नहीं खोलेंगे। इसके बाद हमलोगों ने जनधन खाते खुलवाये। बिहार में भी साढ़े तीन करोड़ से अधिक जनधन खाते खुलवाए।
*बिहार में लखपति दीदी की संख्या लगातार बढ़ रही है*
पीएम मोदी ने कहा कि देश में और बिहार में लखपति दीदी की संख्या लगातार बढ़ रही हैहै। अब तक डेढ़ करोड़ बहने पूरे देश में लखपति बन चुकी हैं। आज यहां 400 करोड़ रुपये का सामुदायिक निवेश फंड भी जारी किया गया है। यहां सीएम नीतीश कुमार ने जो जीविका दीदी योजना चलाई, उसकी खूब तारीफ हो रहा है। जब बिहार आगे बढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा। हमारा संकल्प है कि समृद्ध बिहार और हर नौवजानों को रोजगार। सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के नौजवानों को रोजगार और नौकरी की दिशा कि बड़ी घोषणा की।
पीएम मोदी ने कहा कि प्राइवेट कंपनी जो पहली बार नौकरी पाएगा, उसे 15 हजार रुपया दिया जाएगा। इस योजना को अगस्त से लागू की जा रही है। इसका फायदा बिहार को भी मिलेगा। पीएम मोदी ने मुद्रा योजना के बारे में भी बात की। कहा कि इस योजना के जरिए कई लोगों को लोन मिला है।

*अंतिम सांसे गिन रहा है माओवाद*
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज माओवाद अंतिम सांसे गिन रहा है। हमारा संकल्प है कि हम भारत को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करके रहेंगे। साथियों यह नयाा भारत है। भारत दुश्मनों को सजा देने के लिए जमीन आसमान एक कर देता है। बिहार की इसी धरती से मैंने ऑपरेशन सिंदूर की घोषणा की थी। पूरी दुनिया ने भारत का सामर्थ्य देखा। अब बिहार को दुनिया भर के मार्केट से जोड़ेंगे। किसानों की आय दोगुणा करना हमारा लक्ष्य है। पीएम ने कहा कि साथियों न हम नारों तक अटकते हैं और न हम वादों तक सिमटते हैं। हम पिछड़ों और अति पिछड़ों के लिए अतिरिक्त काम कर रहे हैं। दशकों तक हमारे देश में 110 से ज्यादा देशों को पिछड़ा कहकर इसे छोड़ दिया था। हमने इन जिलों को आकांक्षी जिला नाम दिया और इनके लिए विकास को प्राथमिकता दी।
*पैदावार और खेती के मामले में कई जिले पिछड़े हैं*
पीएम मोदी ने कहा कि पैदावार और खेती के मामले में कई जिले पिछड़े हैं। धन धान्य योजना के जरिए हमलोग इन पिछड़े जिलों को मदद देंगे। हमलोगों का पूरा फोकस पिछड़ों पर है। उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार ने जिन विकास योजनाओं की सौगात दी है, इन सारे प्रयासों का सबसे बड़ा लाभ होगा। बिहार का विकास होगा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और राजद गरीबों, दलितों, पिछड़ों और वंचित वर्गों के नाम पर राजनीति करते आए हैं। लेकिन यह लोग अपने परिवार से बाहर किसी को सम्मान नहीं देते।
आज इनका हाल पूरा बिहार देख रहा है। हमें बिहार को इनलोगों से दूर रखना है। यह लोग कभी बिहार का विकास कर रही नहीं सकते हैं। इसलिए हमें मिलकर बिहार के विकास को और गति देनी है। हमें संकल्प लेना है कि बनाएंगे नया बिहार, फिर एक बार एनडीए सरकार। इसके बाद पीएम ने भारत माता के जयकारे लगाकर अपना संबोधन खत्म किया।
*पीएम मोदी ने 7217 रुपये की योजनाओं की दी सौगात*
पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहारवासियों को 7217 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दे दी है। पीएम मोदी ने सड़क और रेल के विकास और इससे जुड़े कई चीजों का तोहफा दिया। पीएम पोदी ने कहा कि आज बिहार में रोड, रेल का खूब विकास हो रहा है।
*हमने 10 लाख लोगों को नौकरी दी: नीतीश कुमार*
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मैं पीएम मोदी का स्वागत करना हूं। आप सब जानते ही हैं कि 2005 से पहले क्या हाल था? 2005 से पहले जो सरकार थी, उसका हाल काफी बुरा हाल है। अब एनडीए पिछले 20 साल से काम कर रहे हैं। काफी विकास हुआ है। आज हमलोग कितना काम कर रहे हैं। वह लोग कितना पैसा लगाते थे विकास में? यह आप सबलोग जानते ही हैं। अब पीएम मोदी देश और बिहार के लिए कितना काम कर रहे हैं, वह आपलोगों को याद रखना चाहिए। शुरू से शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क पर सबसे ज्यादा फोकस किया गया।
सात निश्चय योजना के जरिए भी कई काम हुआ। अब सात निश्चय दो के तहत युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरी हमलोगों ने दे दिया है और 29 लाख लोगों को रोजगार दिया है। अब हमलोग अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य हासिल किए हैं।
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।