बागपत,16 जुलाई 2025 (यूटीएन)। जनपद के थाना सिंघावली अहीर पुलिस ने गत देर रात हुई मुठभेड़ में 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश सचिन को गिरफ्तार किया है। सचिन पर एक व्यापारी की हत्या का आरोप है। दिल्ली के व्यापारी राहुल की पत्नी ने 5 जुलाई को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि, इंद्रपाल, सचिन और 2-3 अज्ञात लोगों ने 40 लाख रुपए की उधारी वापस करने के बहाने राहुल को डौला गांव बुलाया था ,जहां उन्होंने राहुल की हत्या कर दी।
पुलिस ने 6 जुलाई को गोसपुर गांव के जंगल से राहुल का शव बरामद किया। सचिन की हत्या के मुख्य आरोपी इंद्रपाल भगत को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
इसबीच फरार चल रहे सचिन पर एसपी ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया था। थाना प्रभारी सोन वीर सिंह ने बताया कि,गत रात मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान के दौरान सचिन पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस और मृतक राहुल की दुपहिया एक्टिवा बरामद की गई है। एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया गया है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |