Thursday, April 24, 2025

National

spot_img

आईटीआई छात्र ने जामुन के पेड पर लटक कर की जीवनलीला समाप्त, सुसाइड नोट में मौत के लिए खुद को बताया जिम्मेदार

इससे पूर्व उसके पिता की करीब तीन महीने पहले बीमारी के कारण मौत हो गई थी, जिस कारण वह गम में रहने के साथ ही परेशान भी था, घटना के संबंध में दोघट पुलिस ने मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद किया।

दोघट, 14 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। मौजिजाबाद नांगल गांव के आईटीआई छात्र राशिद ने दोघट के जंगल में एक पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर की जीवनलीला समाप्त। इससे पूर्व उसके पिता की करीब तीन महीने पहले बीमारी के कारण मौत हो गई थी, जिस कारण वह गम में रहने के साथ ही परेशान भी था। घटना के संबंध में दोघट पुलिस ने मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद किया। कस्बे के रहने वाले किसान संतोष पाल के खेत में खड़े एक जामुन के पेड़ पर एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला।
पता चलने पर दोघट पुलिस वहां पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान मौजिजाबाद नांगल गांव के आईटीआई के छात्र राशिद के रूप में हुई। मृतक के भाई साजिद ने बताया कि, तीन माह पहले उसके पिता मंगता की बीमारी के चलते मौत हो गई थी, तभी से राशिद परेशान चल रहा था। शुक्रवार की सुबह राशिद साइकिल लेकर घर से कोचिंग सेंटर जाने के लिए कहकर निकला था, लेकिन इसके थोड़ी देर बाद ही उसका शव पेड़ पर लटका होने की जानकारी मिली। 
पुलिस ने शव से कुछ दूरी पर मृतक की साइकिल, नींद की गोलियों का पत्ता और कीटनाशक बरामद किया। पुलिस का कहना है कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के सही कारणों का पता चलेगा। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था। 
मृतक छात्र राशिद की जेब से मिले सुसाइड नोट में राशिद ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया। सुसाइड नोट में उसने केवल एक लाइन लिखी कि ,मैं अपनी मौत का जिम्मेदार खुद हूं।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

आईटीआई छात्र ने जामुन के पेड पर लटक कर की जीवनलीला समाप्त, सुसाइड नोट में मौत के लिए खुद को बताया जिम्मेदार

इससे पूर्व उसके पिता की करीब तीन महीने पहले बीमारी के कारण मौत हो गई थी, जिस कारण वह गम में रहने के साथ ही परेशान भी था, घटना के संबंध में दोघट पुलिस ने मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद किया।

दोघट, 14 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। मौजिजाबाद नांगल गांव के आईटीआई छात्र राशिद ने दोघट के जंगल में एक पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर की जीवनलीला समाप्त। इससे पूर्व उसके पिता की करीब तीन महीने पहले बीमारी के कारण मौत हो गई थी, जिस कारण वह गम में रहने के साथ ही परेशान भी था। घटना के संबंध में दोघट पुलिस ने मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद किया। कस्बे के रहने वाले किसान संतोष पाल के खेत में खड़े एक जामुन के पेड़ पर एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला।
पता चलने पर दोघट पुलिस वहां पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान मौजिजाबाद नांगल गांव के आईटीआई के छात्र राशिद के रूप में हुई। मृतक के भाई साजिद ने बताया कि, तीन माह पहले उसके पिता मंगता की बीमारी के चलते मौत हो गई थी, तभी से राशिद परेशान चल रहा था। शुक्रवार की सुबह राशिद साइकिल लेकर घर से कोचिंग सेंटर जाने के लिए कहकर निकला था, लेकिन इसके थोड़ी देर बाद ही उसका शव पेड़ पर लटका होने की जानकारी मिली। 
पुलिस ने शव से कुछ दूरी पर मृतक की साइकिल, नींद की गोलियों का पत्ता और कीटनाशक बरामद किया। पुलिस का कहना है कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के सही कारणों का पता चलेगा। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था। 
मृतक छात्र राशिद की जेब से मिले सुसाइड नोट में राशिद ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया। सुसाइड नोट में उसने केवल एक लाइन लिखी कि ,मैं अपनी मौत का जिम्मेदार खुद हूं।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES