बडौत,11 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। थाना पुलिस टीम व सर्विलांस टीम ने चैकिंग के दौरान 2 थार गाडी व 1 कैंटर को रुकने का इशारा किया लेकिन ,उक्त गाडियों में सवार अभियुक्तों द्वारा गाडियों को न रोकते हुए पुलिस पार्टी पर ही फायर कर दिया गया। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षा के साथ ही आवश्यक बल प्रयोग करते हुए, हुई मुठभेड के दौरान 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 2 थार गाडी व 1 आयसर कैंटर व 2 अवैध तमंचे 315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर,1 खोखा कारतूस .315 बोर व 2 अवैध चाकू सहित 2 फर्जी नम्बर प्लेट भी बरामद हुई हैं।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त रामवीर पुत्र रतनलाल मंदीखेडा थाना नगीना जनपद नूंह मेवात,सालीम पुत्र रुकमुद्दीन निवासी ग्राम गंडोढी नूंह मेवात,युसुफ पुत्र आस मौहम्मद निवासी थाना नगीना जनपद नूंह मेवात, नदीम पुत्र नूर मौहम्मद अकबर निवासी खालापार थाना खालापार मुजफ्फरनगर, मुबारिक पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी ग्राम नांगल मुबारिकपुर थाना नगीना जनपद नूंह,
संजू उर्फ राजू पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम व थाना गाजी जनपद अलवर,गबरू पुत्र मुंशीराम निवासी ग्राम व थाना बाणसूर जनपद अलवर व बिनलादेन पुत्र वली मौहम्मद निवासी ग्राम घासहेडा थाना नगीना जनपद नूंह के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा जरूरी विधिक प्रक्रिया शुरू की गई।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |