Sunday, April 27, 2025

National

spot_img

24 एटीएम में जमा करने के बदले सवा पांच करोड़ रुपये छुपाए, रिमांड पर लेकर जमीन के नीचे व भूसे में से कराए बरामद

बडौत पुलिस, सर्विलांस सैल, साइबर सैल व स्वाट बागपत की संयुक्त टीम द्वारा सवा पांच करोड के इस हाईप्रोफाइल गबन के खुलासे के लिए अभियुक्त गौरव पुत्र कुलदीप, रॉकी पुत्र राजपाल मनीष कुमार पुत्र राहुल को पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड में लेकर अभियुक्तों की निशानदेही पर गबन किये गये 5,26, 12,700 रुपयों में से कुल 4,61,71,560  रुपये बरामद किये गये हैं। 

बडौत, 08 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। गत 4 मार्च को सीएमएस कंपनी, मेरठ के प्रबंधक योगेन्द्र सिंह पुत्र धर्मवीर सिंह,निवासी कंकरखेड़ा जनपद मेरठ,ने लिखित तहरीर दी कि अभियुक्त गौरव तोमर पुत्र कुलदीप सिंह निवासी ग्राम जोहड़ी थाना बिनौली ,रॉकी मलिक पुत्र राजपाल सिंह निवासी ग्राम हसनपुर थाना व जनपद शामली द्वारा सीएमएस कम्पनी मे कस्टोडियन का कार्य करते हुए, बैंको से कुल 5,26,12,700 रुपये कैश एटीएम में जमा कराने के हेतु लिए गये ,किन्तु अभियुक्तों द्वारा रुपयों को एटीएम में जमा न कराकर गबन कर लिया गया।
इस सम्बन्ध में थाना बडौत पुलिस, सर्विलांस सैल, साइबर सैल व स्वाट बागपत की संयुक्त टीम द्वारा सवा पांच करोड के इस हाईप्रोफाइल गबन के खुलासे के लिए अभियुक्त गौरव पुत्र कुलदीप, रॉकी पुत्र राजपाल मनीष कुमार पुत्र राहुल को पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड में लेकर अभियुक्तों की निशानदेही पर गबन किये गये 5,26, 12,700 रुपयों में से कुल 4,61,71,560  रुपये बरामद किये गये हैं। 
गबन की गई राशि में से अब तक कुल 4,62,35,160 रुपये बरामद किये जा चुके है। इस तरह गबन की गई राशि का 90 प्रतिशत बरामद किया जा चुका है। पुलिस अभिरक्षा में रिमाण्ड पर लिये गये अभियुक्त गौरव पुत्र कुलदीप निवासी ग्राम आरिफपुर खेडी अंगदपुर जौहड़ी थाना बिनौली जनपद बागपत, रॉकी पुत्र राजपाल निवासी ग्राम हसनपुर थाना शामली जनपद शामली, मनीष कुमार पुत्र राहुल निवासी स्माल फ्लेट इडब्लूएस कालोनी थाना मलोया जिला यूटी चंडीगढ़ के माध्यम से मनीष की निशानदेही पर 50 हजार रुपये बरामद किए गए, जबकि 2 करोड 29 लाख 24 लाख 8 सौ रुपये अभियुक्त रॉकी की निशानदेही पर बरामद किए गए।
इसी क्रम में ₹ 2,31,96,760 अभियुक्त गौरव की निशानदेही पर बरामद किए गए तथा ₹63,600 की राशि पूर्व मे ही अभियुक्त रोबिन उर्फ गुड्डू से बरामद की गई। अभिरक्षा रिमांड पर लेकर बरामद करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार चाहल, निरीक्षक प्रभाकर कैन्तुरा साईबर सैल,निरीक्षक राकेश शर्मा प्रभारी सर्विलांस सैल तथा निरीक्षक अपराध वीरेन्द्र सिंह ने अपनी टीम के साथ मिलकर गबन की गई बड़ी रकम की 90 प्रतिशत राशि को बरामद करने में सफलता हासिल की है। 
*ऐसे हुआ खुलासा*
सीएमएस कंपनी के प्रबंधक योगेंद्र सिंह ने जब यह गड़बड़ी पकड़ी, तो उन्होंने बड़ौत कोतवाली में गौरव और रॉकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पूछताछ के दौरान दोनों ने चोरी किए गए पैसे को अलग-अलग स्थानों पर छुपा देना बताया था। गौरव ने अपने घर में भूसे के ढेर और जमीन के नीचे, जबकि रॉकी ने अपने खेत में पैसे दबा रखे थे।
*चंडीगढ़ पुलिस की भी मिलीभगत!*
इस घोटाले में चंडीगढ़ पुलिस के तीन कर्मियों की संलिप्तता भी सामने आई है। गौरव और रॉकी ने चंडीगढ़ निवासी मनीष के जरिए चंडीगढ़ पुलिस इंस्पेक्टर जसविंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल सतीश व सिपाही समुंदर से संपर्क साधा। इनकी मिलीभगत से दोनों आरोपियों ने खुद को अवैध असलहे रखने के आरोप में गिरफ्तार करवा लिया, ताकि एटीएम घोटाले से ध्यान हटाया जा सके।
*गिरफ्तारी और बरामदगी*
बागपत पुलिस ने मनीष और तीनों पुलिसकर्मियों को भी गिरफ्तार कर लिया था तथा सभी को बी वारंट पर बागपत लाकर जेल भेजा गया था। इसके बाद पुलिस ने रिमांड पर लेकर इनसे पूछताछ की और गौरव के घर व रॉकी के खेत में खुदाई कर कुल मिलाकर लगभग 4.6 करोड़ रुपये की नगदी बरामद की गई।
*एसपी का बयान*
बागपत एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि, सभी आरोपियों को पीसीआर रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद बड़ी कामयाबी मिली है और आज सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। पुलिस ने पहले ही मनीष की निशानदेही पर 50 हजार रुपये बरामद कर लिए थे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

24 एटीएम में जमा करने के बदले सवा पांच करोड़ रुपये छुपाए, रिमांड पर लेकर जमीन के नीचे व भूसे में से कराए बरामद

बडौत पुलिस, सर्विलांस सैल, साइबर सैल व स्वाट बागपत की संयुक्त टीम द्वारा सवा पांच करोड के इस हाईप्रोफाइल गबन के खुलासे के लिए अभियुक्त गौरव पुत्र कुलदीप, रॉकी पुत्र राजपाल मनीष कुमार पुत्र राहुल को पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड में लेकर अभियुक्तों की निशानदेही पर गबन किये गये 5,26, 12,700 रुपयों में से कुल 4,61,71,560  रुपये बरामद किये गये हैं। 

बडौत, 08 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। गत 4 मार्च को सीएमएस कंपनी, मेरठ के प्रबंधक योगेन्द्र सिंह पुत्र धर्मवीर सिंह,निवासी कंकरखेड़ा जनपद मेरठ,ने लिखित तहरीर दी कि अभियुक्त गौरव तोमर पुत्र कुलदीप सिंह निवासी ग्राम जोहड़ी थाना बिनौली ,रॉकी मलिक पुत्र राजपाल सिंह निवासी ग्राम हसनपुर थाना व जनपद शामली द्वारा सीएमएस कम्पनी मे कस्टोडियन का कार्य करते हुए, बैंको से कुल 5,26,12,700 रुपये कैश एटीएम में जमा कराने के हेतु लिए गये ,किन्तु अभियुक्तों द्वारा रुपयों को एटीएम में जमा न कराकर गबन कर लिया गया।
इस सम्बन्ध में थाना बडौत पुलिस, सर्विलांस सैल, साइबर सैल व स्वाट बागपत की संयुक्त टीम द्वारा सवा पांच करोड के इस हाईप्रोफाइल गबन के खुलासे के लिए अभियुक्त गौरव पुत्र कुलदीप, रॉकी पुत्र राजपाल मनीष कुमार पुत्र राहुल को पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड में लेकर अभियुक्तों की निशानदेही पर गबन किये गये 5,26, 12,700 रुपयों में से कुल 4,61,71,560  रुपये बरामद किये गये हैं। 
गबन की गई राशि में से अब तक कुल 4,62,35,160 रुपये बरामद किये जा चुके है। इस तरह गबन की गई राशि का 90 प्रतिशत बरामद किया जा चुका है। पुलिस अभिरक्षा में रिमाण्ड पर लिये गये अभियुक्त गौरव पुत्र कुलदीप निवासी ग्राम आरिफपुर खेडी अंगदपुर जौहड़ी थाना बिनौली जनपद बागपत, रॉकी पुत्र राजपाल निवासी ग्राम हसनपुर थाना शामली जनपद शामली, मनीष कुमार पुत्र राहुल निवासी स्माल फ्लेट इडब्लूएस कालोनी थाना मलोया जिला यूटी चंडीगढ़ के माध्यम से मनीष की निशानदेही पर 50 हजार रुपये बरामद किए गए, जबकि 2 करोड 29 लाख 24 लाख 8 सौ रुपये अभियुक्त रॉकी की निशानदेही पर बरामद किए गए।
इसी क्रम में ₹ 2,31,96,760 अभियुक्त गौरव की निशानदेही पर बरामद किए गए तथा ₹63,600 की राशि पूर्व मे ही अभियुक्त रोबिन उर्फ गुड्डू से बरामद की गई। अभिरक्षा रिमांड पर लेकर बरामद करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार चाहल, निरीक्षक प्रभाकर कैन्तुरा साईबर सैल,निरीक्षक राकेश शर्मा प्रभारी सर्विलांस सैल तथा निरीक्षक अपराध वीरेन्द्र सिंह ने अपनी टीम के साथ मिलकर गबन की गई बड़ी रकम की 90 प्रतिशत राशि को बरामद करने में सफलता हासिल की है। 
*ऐसे हुआ खुलासा*
सीएमएस कंपनी के प्रबंधक योगेंद्र सिंह ने जब यह गड़बड़ी पकड़ी, तो उन्होंने बड़ौत कोतवाली में गौरव और रॉकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पूछताछ के दौरान दोनों ने चोरी किए गए पैसे को अलग-अलग स्थानों पर छुपा देना बताया था। गौरव ने अपने घर में भूसे के ढेर और जमीन के नीचे, जबकि रॉकी ने अपने खेत में पैसे दबा रखे थे।
*चंडीगढ़ पुलिस की भी मिलीभगत!*
इस घोटाले में चंडीगढ़ पुलिस के तीन कर्मियों की संलिप्तता भी सामने आई है। गौरव और रॉकी ने चंडीगढ़ निवासी मनीष के जरिए चंडीगढ़ पुलिस इंस्पेक्टर जसविंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल सतीश व सिपाही समुंदर से संपर्क साधा। इनकी मिलीभगत से दोनों आरोपियों ने खुद को अवैध असलहे रखने के आरोप में गिरफ्तार करवा लिया, ताकि एटीएम घोटाले से ध्यान हटाया जा सके।
*गिरफ्तारी और बरामदगी*
बागपत पुलिस ने मनीष और तीनों पुलिसकर्मियों को भी गिरफ्तार कर लिया था तथा सभी को बी वारंट पर बागपत लाकर जेल भेजा गया था। इसके बाद पुलिस ने रिमांड पर लेकर इनसे पूछताछ की और गौरव के घर व रॉकी के खेत में खुदाई कर कुल मिलाकर लगभग 4.6 करोड़ रुपये की नगदी बरामद की गई।
*एसपी का बयान*
बागपत एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि, सभी आरोपियों को पीसीआर रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद बड़ी कामयाबी मिली है और आज सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। पुलिस ने पहले ही मनीष की निशानदेही पर 50 हजार रुपये बरामद कर लिए थे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES