खेकड़ा, 01 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। अखिल भारतवर्षीय धर्म संघ की स्थानीय शाखा के तत्वाधान में प्रकाशित होने वाली व्रतोत्सव तिथि पत्रिका का लोकार्पण समारोह नगर के अर्वाचीन इंटर कॉलेज के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। शुभारंभ अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह, भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल, धर्म संघ के उमेशशर्मा, डॉ सुरेश चंद्र कौशिक ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्वलित करते हुए किया।
पत्रिका का लोकार्पण करते हुए एएसपी एनपी सिंह ने कहा कि, धर्म संघ खेकड़ा द्वारा नगर एवं क्षेत्र में समय-समय पर धार्मिक- सामाजिक कार्य आयोजित होते रहते हैं। संपूर्ण वर्ष के व्रतोत्सव व तिथि पत्रिका, सनातन धर्म के प्रचार- प्रसार में मील के पत्थर के समान है। उन्होंने धर्म संघ को बधाई देते हुए कहा कि, संपूर्ण वर्ष के व्रत त्यौहार एवं एकादशी, पूर्णिमा, अमावस्या, राहुकाल समय, विवाह मुहूर्त, आदि काशी विद्वत् परिषद् के द्वारा प्रतिपादित पंचांग के आधार पर अंकित हैं। यह एक उपयोगी और सार्थक धार्मिक पत्रिका है, इसके प्रकाशन के लिए धर्म संघ के सदस्य बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर उन्होंने अर्वाचीन इंटर कॉलेज के प्रांगण में बने नर्सरी विंग नवीन कमरे का फीता काटकर उद्घाटन भी किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल ने कहा कि, समाचार पत्रों के माध्यम से धर्म संघ की सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों को वह पढते रहते हैं ,यह एक सराहनीय कार्य है।डॉ सुरेश चंद्र कौशिक की अध्यक्षता में आयोजित लोकार्पण समारोह का संचालन महामंत्री उमेश शर्मा ने किया।
इस अवसर पर धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, जय घोषों के साथ उपस्थित नरेंद्र धामा, संजय वशिष्ठ,सनी गुप्ता, आशु शर्मा, राकेश शर्मा, डॉ अभिषेक शर्मा, पुनीत शर्मा, अनुज शर्मा, वैद्य उमा शंकर शर्मा,चौ हरेन्द्र धामा, सभासद ब्रह्मपाल धामा, अनिल त्यागी, राधेश्याम शर्मा राजपाल शर्मा, किशन दत्त शर्मा, पिंटू तेवतिया,मनीष अरशद अली, कुलदीप शर्मा, राकेश शर्मा, हरिओम शर्मा, हर्ष धामा आदि मौजूद रहे तथा सभी को तिथि पत्रिका भेंट की गई।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |