Sunday, April 27, 2025

National

spot_img

19 बकरी और 01 भैंस चोरी की दो घटनाओं का खुलासा, 4 अभियुक्त पकड़े

अभियुक्तों द्वारा 19 बकरी चोरी की घटना को स्वीकार किया तथा 19 बकरियों को 60 हजार रुपये में अज्ञात व्यक्ति को दादरी, जनपद गौतमबुद्धनगर में बेचना बताया है और प्राप्त रुपये बराबर बांटकर खान-पीने में खर्च कर दिये हैं।

खेकड़ा, 31 मार्च 2025 (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के गांव अहमदनगर के भोपाल पुत्र अंगद ने सूचना दी कि, उसके घर से अज्ञात चोरो द्वारा 28 मार्च की रात्रि में एक भैंस चोरी कर ली गई है। इससे पूर्व बसी निकट ईदगाह ने भी सूचना दी थी कि, उसके घेर से अज्ञात चोरो द्वारा  22 फरवरी की रात्रि में 19 बकरी चोरी कर ली हैं। 
इस संबंध में एक्शन मोड में आई पुलिस ने घटना का सफल अनावरण करते हुए 4 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी की गई एक भैंस व घटना में प्रयुक्त दो वाहन टाटा ऐस नं  यूपी16 एनटी 0926, डीएल 1 एलएएच 0825 बरामद हुए है। अभियुक्तों द्वारा 19 बकरी चोरी की घटना को स्वीकार किया तथा 19 बकरियों को 60 हजार रुपये में अज्ञात व्यक्ति को दादरी, जनपद गौतमबुद्धनगर में बेचना बताया है और प्राप्त रुपये बराबर बांटकर खान-पीने में खर्च कर दिये हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम राजेन्द्र उर्फ लाला पुत्र जगवीर निवासी ग्राम घिटौरा थाना खेकड़ा, रविन्द्र उर्फ रोहित उर्फ रब्बन पुत्र करतार निवासी घिटौरा, रिहान पुत्र असलम निवासी नयी आबादी चांद मज्जिद के पास थाना व कस्बा दादरी जिला गौतमबुद्धनगर व सावेज पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी नयी आबादी थाना व कस्बा दादरी जिला गौतमबुद्धनगर , बताए गए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

19 बकरी और 01 भैंस चोरी की दो घटनाओं का खुलासा, 4 अभियुक्त पकड़े

अभियुक्तों द्वारा 19 बकरी चोरी की घटना को स्वीकार किया तथा 19 बकरियों को 60 हजार रुपये में अज्ञात व्यक्ति को दादरी, जनपद गौतमबुद्धनगर में बेचना बताया है और प्राप्त रुपये बराबर बांटकर खान-पीने में खर्च कर दिये हैं।

खेकड़ा, 31 मार्च 2025 (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के गांव अहमदनगर के भोपाल पुत्र अंगद ने सूचना दी कि, उसके घर से अज्ञात चोरो द्वारा 28 मार्च की रात्रि में एक भैंस चोरी कर ली गई है। इससे पूर्व बसी निकट ईदगाह ने भी सूचना दी थी कि, उसके घेर से अज्ञात चोरो द्वारा  22 फरवरी की रात्रि में 19 बकरी चोरी कर ली हैं। 
इस संबंध में एक्शन मोड में आई पुलिस ने घटना का सफल अनावरण करते हुए 4 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी की गई एक भैंस व घटना में प्रयुक्त दो वाहन टाटा ऐस नं  यूपी16 एनटी 0926, डीएल 1 एलएएच 0825 बरामद हुए है। अभियुक्तों द्वारा 19 बकरी चोरी की घटना को स्वीकार किया तथा 19 बकरियों को 60 हजार रुपये में अज्ञात व्यक्ति को दादरी, जनपद गौतमबुद्धनगर में बेचना बताया है और प्राप्त रुपये बराबर बांटकर खान-पीने में खर्च कर दिये हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम राजेन्द्र उर्फ लाला पुत्र जगवीर निवासी ग्राम घिटौरा थाना खेकड़ा, रविन्द्र उर्फ रोहित उर्फ रब्बन पुत्र करतार निवासी घिटौरा, रिहान पुत्र असलम निवासी नयी आबादी चांद मज्जिद के पास थाना व कस्बा दादरी जिला गौतमबुद्धनगर व सावेज पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी नयी आबादी थाना व कस्बा दादरी जिला गौतमबुद्धनगर , बताए गए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES