बागपत,30 मार्च 2025 (यूटीएन)। सपा जिलाध्यक्ष और उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाली पीड़िता का पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि हो गई, दूसरी ओर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने पीड़िता के बयान भी दर्ज कर लिए हैं। उम्मीद है कि, ईद के अगले दिन यानि 01 अप्रैल को पीडिता युवती के न्यायालय में बयान दर्ज कराए जाएंगे।
नगर की रहने वाली युवती ने दो दिन पूर्व कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि, वह अग्रवाल मंडी टटीरी स्थित सतेंद्र यादव निवासी बालैनी के शोरूम में काम करती थी। इस दौरान सतेंद्र यादव ने शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए, जिससे वह गर्भवती हो गई। जब उसने सतेंद्र यादव से शादी करने के लिए कहा, तो उसने एक दवाई भेजकर खिलवा दी, उस दवाई से उसकी तबीयत खराब हो गई और गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई।
युवती ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि, इसकी जानकारी देने पर सपा जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव ने उसके परिवार को खत्म करने की भी धमकी दी। इसबीच पुलिस का कहना है कि, पीड़िता का मेडिकल करा लिया गया है, उसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।पीड़िता के धारा 161 के तहत बयान दर्ज कर लिए गए हैं तथा उम्मीद है कि, ईद से अगले दिन यानि 01अप्रैल को न्यायालय में भी उसके बयान दर्ज कराए जाएंगे। बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |