बरेली,29 मार्च 2025 (यूटीएन)। आंवला क्षेत्र में शुक्रवार देर रात मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विशातरगंज से इफको खाद फैक्ट्री जा रही मालगाड़ी की चार बोगियां पटरी से उतर गईं, जिससे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे में खलबली मच गई। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात दो बजकर 14 मिनट पर बिशारतगंज रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी इफको फैक्टरी के लिए रवाना हुई थी।
किलोमीटर संख्या छह के पास 2 बजकर 35 मिनट पर मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मालगाड़ी में कुल 42 बोगी थीं,जिनमें से चार बोगी पटरी से उतर गईं। काफी दूर तक रेल पटरी भी उखड़ गई। मालगाड़ी की सभी बोगी खाली थी। मालगाड़ी फैक्ट्री से खाद लेने जा रही थी।
ट्रैक दुरुस्त होने से समय लग सकता है। राहत की बात यह है कि इस ट्रैक पर सवारी गाड़ियां नहीं चलती है। रेलवे की टीम मौके पर पहुंची। रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने का काम शुरू किया। शनिवार सुबह मुरादाबाद से डीआरएम परितोष गौतम,एडीईएन चंदौसी संजीव सक्सेना और इफको के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।