लखनऊ,26 मार्च 2025 (यूटीएन)। हिंदुत्व के फायर ब्रांड सीएम योगी आदित्यनाथ ने मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम ने न्यूज़ एजेंसी (UTN) के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि क्या मथुरा श्रीकृष्ण की जन्मभूमि नहीं है,हम कोर्ट के ही आदेश का पालन कर रहे हैं, वरना अब तक तो वहां बहुत कुछ हो गया होता। संभल में 68 तीर्थस्थलों की खोज पर कितनी जगह खोदेंगे पर पूछे गए सवाल पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 54 मिल चुके हैं, जितने भी होंगे सब खोदेंगे और निकालेंगे,
दुनिया को बोलेंगे भगवान ने जिनको आंखें दी हैं वे आकर देख लें संभल में क्या हुआ था,संभल एक सच्चाई है,मैं इसलिए नहीं कह रहा हूं, आपको उपासना विधि की छूट है,आप कहीं भी बनाइये, लेकिन तो इस्लाम के ही विरुद्ध ही आचरण कर रहे हैं,इस्लाम कहता है कि किसी भी हिन्दू मंदिर या हिंदू घर को तोड़कर बनाई गई इबादतगाह खुदा को मंजूर नहीं,लेकिन आपने क्या किया है। इस सवाल के जवाब में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा नहीं है क्या, लेकिन मामला तो कोर्ट में हैं,जिस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोर्ट के ही आदेश का पालन कर रहे हैं वरना अब तक वहां बहुत कुछ हो गया होता,सनातन हिंदू धर्म के जो महत्वपूर्ण स्थल है वे हमारी विरासत के प्रतीक हैं,चाहे वह मथुरा हो,काशी या फिर अयोध्या,सवाल मस्जिद का नहीं है,जितने भी अतिक्रमण होंगे सबको हटाएंगे।
डबल इंजन सरकार पर अखिलेश यादव के दावे पर सीएम योगी ने कहा कि जिसका आदर्श औरंगजेब हो उनका आचरण भी वैसा ही होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये सभी लोग औरंगजेब का महिमामंडन कर रहे हैं,महाराष्ट्र से लेकर लखनऊ तक ये लोग औरंगजेब का महिमामंडन कर रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वाभाविक रूप से जो जिसका आदर्श होगा उसी की बात करेगा,यह आचरण लोगों ने अपने आंखों से देखा है और आगे भी देखेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि इतिहास ये लोग जानते हैं,ये वही लोग हैं जो जिन्ना की पूजा करते हैं। हमने सरदार पटेल की याद में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया था। इसमें सभी दलों को बुलाया था,लेकिन ये लोग जिन्ना का महिमामंडन कर रहे थे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राणा सांगा के इतिहास को इन लोगों ने पढ़ा होता कि किस तरह से उन्होंने भारत की संस्कृति और परंपरा को बचाने के लिए जान गंवा दी।महाराणा प्रताप,राणा सांगा,छत्रपति शवजी महाराज और गुरुगोविंद सिंह के बारे में ये लोग क्या बोलेंगे,ये क्या इतिहास जानते हैं,ये औरंगजेब और बाबर की पूजा करने वाले लोग हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 100 हिंदू परिवारों के बीच एक मुस्लिम परिवार सबसे ज्यादा सुरक्षित रहता है,वह अपने सभी त्यौहार और धार्मिक अनुष्ठान कर सकता है। क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि 100 मुस्लिम परिवारों के बीच क्या एक हिंदू परिवार सुरक्षित रह सकता है,एक तो क्या 50 परिवार भी सुरक्षित नहीं रह सकता। अभी बांग्लादेश में क्या हुआ,अगर आज मुसलमान कहीं सबसे ज्यादा सुरक्षित है तो वह उत्तर प्रदेश है।