बागपत, 19 मार्च 2025 (यूटीएन)। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में बैंकर्स व सीएम युवा उद्यमी योजना से संबंधित बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए तथा सभी बैंकों को निर्देशित किया कि, सरकार द्वारा जो भी संचालित योजनाएं हैं उनके लोन में आनाकानी न की जाए। अगर लोन सेंक्शन हो गया है ,तो लोन देने में देरी न की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की ऐसी योजनाएं हैं, जिनका लाभ व्यक्ति को अवश्य दिया जाए। किसी भी व्यक्ति के लोन लेने वाले के अनावश्यक रूप से बैंक में चक्कर ना लगवाएं। बैंकर्स के जो भी मानक हैं उन्हें एक बार ही बता दिया जाए और अपने बैंक में भी चस्पा कर दिए जाएं।
जिससे कि वह अपनी कागजी कार्यवाही के साथ आपको अपने अभिलेख दे सकें। कहा कि, जिन बैंकों पर फाइल लंबित हैं, वे बैंक ऐसी फाइलों का त्वरित गति से निस्तारण करें। फाइलों का निस्तारण न करने पर हिदायत दी कि, ऐसे बैंक प्रबंधकों के खिलाफ कठोरतम और दंडात्मक दोनों ही कार्यवाही की जाएंगी। इसलिए समय अंतर्गत बैंक अपना कार्य अच्छे से करें और अपनी कार्यशैली में सुधार करें। उन्होंने कहा जो बैंक प्रबंधक अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए फाइलों का निस्तारण नहीं कर रहे हैं, उन्हें चिन्हित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सीडी रेशियों की भी समीक्षा की और कहा,जिन बैंकों का सीडी रेशियों 40 से कम था ,उनमें जनपद की पांच बैंक है ,जिसमें पंजाब नेशनल बैंक ,इंडियन बैंक ,बंधन बैंक ,येस बैंक और सेंट्रल बैंक सम्मिलित हैं। इन्हें सुधार करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना, सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है जिसमें युवाओं के सपनों को लगेंगे पंख। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के संग इस योजना के अंतर्गत 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के आयु तक के व्यक्ति लाभान्वित हो सकते हैं जिन्हें बिना ब्याज के ₹5 लाख तक का ऋण दिया जाएगा, जिससे कि वह अपना कोई भी सूक्ष्म उद्योग कर सके।
इसके लिए शिक्षण योग्यता न्यूनतम कक्षा 8 पास, इंटर अथवा समकक्ष की वरीयता होनी चाहिए। इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया के लिए एमएसएमई के पोर्टल पर www msme.up.fov.in पर अपने मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बैंकों के स्तर पर प्राप्त आवेदनों पर समयबद्ध रूप से ऋण स्वीकृत किया जाएगा। योजना की मुख्य बातें प्रतिवर्ष 100000 युवाओं को स्वरोजगार तथा 10 वर्षों में 10 लाख स्वरोजगार के अवसर सृजित करना है जिसमें प्रथम चरण में 5 लाख तक की परियोजनाओं हेतु 4 वर्षों तक 100% ब्याज मुक्त कॉलेटरल गारंटी मुक्त ऋण दिया जाएगा। इस अवसर पर लीड बैंक मैनेजर अभय कुमार ,उपयुक्त उद्योग अर्चना तिवारी, सहित आदि उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |