मॉरीशस, 12 मार्च 2025 (यूटीएन)। प्रधानमंत्री के मॉरीशस यात्रा को लेकर भारतीय प्रवासी समुदाय के लोग काफी खुश नजर आये. इन्हीं भारतीय प्रवासियों में एक सदस्य सरस्वती ने कहा, “यहां आकर और हमारे प्रधानमंत्री से मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है. भारत और मॉरीशस के बीच संबंध बहुत अच्छे हैं और हम उम्मीद करते हैं कि ये संबंध और भी मजबूत होते रहेंगे. वहीं भारतीय प्रवासी समुदाय की सदस्य प्रीति ने कहा, “मैंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और उनके हाथ मिलाया. उनसे बात करने का मौका पाकर बहुत अच्छा लग रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय दौरे पर मॉरीशस पहुंचे हैं. मॉरीशस पहुंचने पर पोर्ट लुइस में बिहारी पारंपरिक गीत-गवाई से नागरिकों ने उनका स्वागत किया. गीत-गवाई एक पारंपरिक भोजपुरी संगीत एन्सेम्बल है, जिसे भारत के भोजपुरी बेल्ट से आई महिलाओं ने मॉरीशस में लाया, और यह सांस्कृतिक धरोहर है. इसकी सांस्कृतिक महत्ता को देखते हुए, गीत-गवाई को दिसंबर 2016 में UNESCO की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर की प्रतिनिधि सूची में शामिल किया गया था. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मॉरीशस पहुंचने पर सर शिवसागर रामगुलाम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया. जिसके बाद पोर्ट लुइस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मॉरीशस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
इस खास मौके पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस की दो दिवसीय यात्रा पर हैं और वह राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस दौरान कई द्विपक्षीय समझौते भी होते हैं. पीएम मोदी के पहुंचने से पहले ओबेरॉय होटल में तैयारियां की गई.