मुंबई,मुंबई, 09 मार्च 2025 (UTN)। मरोल इलाके में बीती रात एक हादसा हो गया . यहां गैस पाइपलाइन में लीकेज होने की वजह से भीषण आग लग गई, जिसमें एक बाइक, रिक्शा और कार जलकर राख हो गईं. आग की चपेट में आने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दमकल विभाग के डीएफओ एसके सावंत ने बताया कि उन्हें रात करीब 12:30 बजे आग लगने की सूचना मिली. घटना स्थल पर पहुंचने के बाद यह पता चला कि बीएमसी का काम चल रहा था, जहां आग लगी थी. सूचना देने वालों ने यह भी बताया कि हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों में कार, बाइक और रिक्शा सवार लोग शामिल है. घटना के बाद का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बाइक, रिक्शा और कार पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं.
घटना के समय करीब साढ़े 12 बजे शेरे पंजाब जंक्शन के पास सड़क का काम चल रहा था, तभी जेसीबी की चपेट में आने से बड़ी गैस पाइपलाइन फट गई. गैस पाइपलाइन फटने से भीषण आग लग गई, इसी आग की चपेट में वहां से गुजर रही तीन कारों में आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आधे घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया. इलाके में गैस पाइपलाइन में लीकेज के कारण भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. गैस पाइपलाइन में आग लगने से एक कार, रिक्शा और बाइक जलकर राख हो गई.
इस घटना में 3 लोग घायल हुए हैं. घायलों को तुरंत नजदीकी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. मुंबई फायर विभाग के डीएफओ एसके सावंत ने इस घटना को लेकर बताया, “हमें रात करीब 12:30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. घटना उस जगह हुई जहां बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) का काम चल रहा था. हमें पहली सूचना मिली है कि आग की चपेट में आने से 3 लोग झुलस गए हैं. उन्हें इलाज के लिए भेजा गया है.
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t