Wednesday, March 26, 2025

National

spot_img

दिल्ली में 7 नाबालिगों पर बालिग की तरह चलेगा मुकदमा,संगीन गुनाह

पुलिस जारी रखेगी ये पहल पुलिस अफसर का कहना है कि यह निर्णय भी उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

नई दिल्ली, 07 मार्च 2025 (यूटीएन)। अपने किए गए संगीन गुनाहों के लिए 7 नाबालिगों पर एडल्ट के तौर पर मुकदमा चलेगा। क्योंकि ये आदत कुख्यात अपराधी हैं। आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट डीसीपी निधिन वाल्सन की तरफ से यह दूसरी बार कोर्ट के सामने पहल की गई है। जिसमें 62 नाबालिगों के अपराधों का ब्योरा भेजा था। जिसमें से कोर्ट ने 7 नाबालिगों पर बालिग की तरह मुकदमा चलाने की हामी भर दी है। आउटर नॉर्थ डीसीपी निधिन वाल्सन के मुताबिक दरअसल जिला पुलिस ने स्पेशल ड्राइव के तहत संगठित अपराध में कुल 62 नाबालिगों की पहचान की थी।

जिसकी उम्र 16 से 18 वर्ष के बीच है। ये लूट, स्नैचिंग, हत्या, हत्या की कोशिश और अन्य संगीन अपराधों में कुख्यात हैं। इन वारदातों की गंभीरता और पीड़ित पक्ष को इंसाफ सुनिश्चित करने के लिए ये चिह्नित किए गए थे। इनके खिलाफ उचित कार्रवाई निर्धारित करने के लिए पूरी तरह से कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया गया। इसके बाद कोर्ट में जिला पुलिस की तरफ से 62 नाबालिगों के खिलाफ बालिग की तरह मुकदमा चलाने के लिए एप्लीकेशन मूव की गई। जिसका नतीजा यह हुआ कि कोर्ट ने स्क्रूटनी कर 62 में से 7 नाबालिगों पर एडल्ट के तौर मुकदमा चलाने पर गौर किया है। इन 7 के बारे में कोर्ट फैसला लेगा कि बालिग की तरह मुकदमा चलाया जाए या नहीं।

पुलिस जारी रखेगी ये पहल पुलिस अफसर का कहना है कि यह निर्णय भी उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस अफसर का कहना है उम्र चाहे कुछ भी हो। ऐसे गंभीर आपराधिक गतिविधियों में शामिल लड़कों को पूरी तरह से जवाबदेह ठहराया जाना जरूरी है। जिला पुलिस अपनी इस पहल को आगे भी जारी रखेगी।

ताकि नाबालिगों के संगठित अपराध पर रोक लग सके। पुलिस के मुताबिक, 62 नाबालिगों में बताने से 8, शाहबाद डेयरी से एक, नरेला इंडस्ट्रियल एरिया से 20, अलीपुर से 4, समयपुर बादली से 11, स्वरूप नगर से एक, भलस्वा डेयरी से 17 नाबालिग हैं। इनमें नरेला इंडस्ट्रियल एरिया से एक, अलीपुर से एक, शाहबाद डेयरी से तीन, भलस्वा डेयरी से दो नाबालिगों के बारे में कोर्ट ने संज्ञान लिया है।

विशेष संवाददाता (मानव नगर)।

International

spot_img

दिल्ली में 7 नाबालिगों पर बालिग की तरह चलेगा मुकदमा,संगीन गुनाह

पुलिस जारी रखेगी ये पहल पुलिस अफसर का कहना है कि यह निर्णय भी उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

नई दिल्ली, 07 मार्च 2025 (यूटीएन)। अपने किए गए संगीन गुनाहों के लिए 7 नाबालिगों पर एडल्ट के तौर पर मुकदमा चलेगा। क्योंकि ये आदत कुख्यात अपराधी हैं। आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट डीसीपी निधिन वाल्सन की तरफ से यह दूसरी बार कोर्ट के सामने पहल की गई है। जिसमें 62 नाबालिगों के अपराधों का ब्योरा भेजा था। जिसमें से कोर्ट ने 7 नाबालिगों पर बालिग की तरह मुकदमा चलाने की हामी भर दी है। आउटर नॉर्थ डीसीपी निधिन वाल्सन के मुताबिक दरअसल जिला पुलिस ने स्पेशल ड्राइव के तहत संगठित अपराध में कुल 62 नाबालिगों की पहचान की थी।

जिसकी उम्र 16 से 18 वर्ष के बीच है। ये लूट, स्नैचिंग, हत्या, हत्या की कोशिश और अन्य संगीन अपराधों में कुख्यात हैं। इन वारदातों की गंभीरता और पीड़ित पक्ष को इंसाफ सुनिश्चित करने के लिए ये चिह्नित किए गए थे। इनके खिलाफ उचित कार्रवाई निर्धारित करने के लिए पूरी तरह से कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया गया। इसके बाद कोर्ट में जिला पुलिस की तरफ से 62 नाबालिगों के खिलाफ बालिग की तरह मुकदमा चलाने के लिए एप्लीकेशन मूव की गई। जिसका नतीजा यह हुआ कि कोर्ट ने स्क्रूटनी कर 62 में से 7 नाबालिगों पर एडल्ट के तौर मुकदमा चलाने पर गौर किया है। इन 7 के बारे में कोर्ट फैसला लेगा कि बालिग की तरह मुकदमा चलाया जाए या नहीं।

पुलिस जारी रखेगी ये पहल पुलिस अफसर का कहना है कि यह निर्णय भी उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस अफसर का कहना है उम्र चाहे कुछ भी हो। ऐसे गंभीर आपराधिक गतिविधियों में शामिल लड़कों को पूरी तरह से जवाबदेह ठहराया जाना जरूरी है। जिला पुलिस अपनी इस पहल को आगे भी जारी रखेगी।

ताकि नाबालिगों के संगठित अपराध पर रोक लग सके। पुलिस के मुताबिक, 62 नाबालिगों में बताने से 8, शाहबाद डेयरी से एक, नरेला इंडस्ट्रियल एरिया से 20, अलीपुर से 4, समयपुर बादली से 11, स्वरूप नगर से एक, भलस्वा डेयरी से 17 नाबालिग हैं। इनमें नरेला इंडस्ट्रियल एरिया से एक, अलीपुर से एक, शाहबाद डेयरी से तीन, भलस्वा डेयरी से दो नाबालिगों के बारे में कोर्ट ने संज्ञान लिया है।

विशेष संवाददाता (मानव नगर)।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES