झुंझुनू , 12 दिसंबर 2025 (यूटीएन)। जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर झुंझुनूं आए। उन्होंने यहां पर राज्य सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सूचना केंद्र सभागार में आयोजित सभा में शिरकत की। प्रभारी मंत्री गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न राष्ट्रीय परियोजनाओं में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है। उन्होंने बताया कि देश की 9 राष्ट्रीय परियोजनाओं में राजस्थान राज्य प्रथम स्थान पर रहा। वहीं 5 परियोजनाओं में द्वितीय तथा 11 परियोजना में तृतीय स्थान पर रहा है।
उन्होंने बताया कि जिले में इन दो वर्षों में उन कार्यों को पुनः प्रारंभ किया है, जिनका पिछली सरकार ने केवल वादा ही किया था। उन्होंने कहा कि जिले की सबसे बड़ी मांग यमुना नहर के पानी को लाने के भी सार्थक प्रयास किए जा रहे है। बंद पड़े ओवर ब्रिज के कार्य पुनः प्रारंभ होने की जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निजीतौर पर रुचि लेते हुए 51.81 करोड़ रुपए स्वीकृत करवाए हैं। उन्होंने जिले में विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति से भी अवगत कराया। प्रभारी मंत्री ने बताया कि आज से प्रत्येक विधानसभा के प्रत्येक गांव एवं वार्डों में जागरूकता रथ जाकर लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत कराएगा। उन्होंने बताया कि इस रथ के माध्यम से आमजन के सुझाव, उनकी शिकायतें एवं उपलब्धियां के संबंध में जानकारी संकलित की जाएगी।

*सीएम शर्मा झुंझुनूं के लिए विशेष चिंतित:*
सभा को संबोधित करते हुए झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू ने बताया कि झुंझुनूं जिले के विकास के लिए सीएम भजनलाल शर्मा विशेष रूप से चिंतित रहते हैं। बकौल विधायक भांबू राजस्थान सरकार सभी वर्ग के लोगों के हितों का ध्यान रखती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 2 साल में अनेकों ऐतिहासिक कार्य किए हैं, जिससे सीधे आमजनता को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि ये जागरूकता रथ सरकार और आमजन में सेतु का कार्य करेगा। जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी ने अपने संबोधन में कहा कि यह राज्य सरकार की अच्छी पहल है जिसमें जागरूकता रथ प्रत्येक गांव ढाणी में जाकर लोगों को दो वर्ष में सरकार द्वारा किए गए कार्यों से अवगत करवाएगा। सरकार की मंशा है कि आमजन को सरकार की सभी योजनाओं तथा अब तक सरकार द्वारा करवाए गए कार्यों की जानकारी हो। इससे पहले जिला कलक्टर डॉ अरुण गर्ग ने भी अपने संबोधन में जिला प्रशासन की राज्य सरकार की योजना के क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए उपलब्धियों की जानकारी दी।
*आमजन दे सकेंगे फीडबैक एवं सुझाव:*
जिला कलेक्टर डॉ अरुण गर्ग ने बताया कि राज्य सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रत्येक दिवस जिले में विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ये जागरूकता रथ के लिए संबंधित अधिकारियों एव कार्मिकों की नियुक्ति कर दी गई है। ये रथ ग्राम एवं शहरी क्षेत्रों में आमजन को सरकार की योजनाओं एव उपलब्धियो से अवगत करवाने का कार्य करेंगे। इन रथों में लगे सुझाव बॉक्स में आमजन अपने सुझाव एवं फीडबैक भी दे सकेंगे, जिन्हें जनसंपर्क कार्यालय द्वारा जिला कलक्टर को साझा किए जाएगा, जिस पर वे संज्ञान लेकर आवश्यक कदम उठाएंगे।
*आज यहां प्रचार करेंगे रथ:*
मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश चंद्र यादव ने बताया कि शनिवार को झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के बिशनपुरा, पातुसरी, दोरासर, कुलोद कलां व उदावास, नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नाहरसिंघानी, कसैरू, कैरू, डुमरा व सोटवारा में, सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ककोड़ा, लोटिया, दिगाड़िया, जाखोद व बेरला में, उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के छऊ, खींवासर, छावसरी, भाटीवाड़ व कैड़ में, पिलानी विधानसभा क्षेत्र के सुजडोला, दुधवा, पीपली, दोबड़ा व डुलानिया में, मंडावा विधानसभा क्षेत्र के सिरियासर कलां, भीमसर, शेखसर, भारु व हेतमसर में, खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के मानोता कलां, मांदरी व रवां में रथ पहुंचकर सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों से अवगत करेंगे। अभियान के दौरान विकास रथों के माध्यम से वीडियो, ऑडियो संदेशों, प्रदर्शनी तथा जनसंवाद के जरिए नागरिकों को राज्य सरकार की विकासात्मक पहलों का विस्तृत विवरण उपलब्ध कराया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व सांसद नरेन्द्र खींचड़, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, पूर्व विधायक सुभाष पूनिया, पूर्व उप जिला प्रमुख बनवारी लाल सैनी, राजेश दहिया, राज्य ओबीसी आयोग सदस्य पवन मावंडिया, कमलकांत शर्मा, प्यारेलाल ढूकिया, चिड़ावा प्रधान रोहिताश धांगड़, सरोज श्योराण, अरुणा सिहाग, पार्षद चंद्र प्रकाश शुक्ला सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एडीईओ उम्मेद सिंह महला ने किया।
*योजनाओं को धरातल पर उतारा है राज्य सरकार ने: *
प्रभारी मंत्री गहलोत ने इससे पहले प्रेस वार्ता को भी संबोधित करते हुए बताया कि राजस्थान सरकार ने इन दो वर्षों में तेज गति से सरकारी योजनाओं और राष्ट्रीय परियोजनाओं को धरातल पर उतारा है। उन्होंने बताया कि सरकार ने सड़क,शिक्षा, पेयजल, सौर ऊर्जा, यमुना जल, लखपति दीदी, पौधारोपण, जलसंचय, अमृत अभियान सहित अनेक ऐसे कार्य किए हैं जो आम जनता के लिए लाभकारी सिद्ध हुए हैं। उन्होंने कहा कि जनता की समस्या का समाधान करना ही सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने किसान सम्मन निधि से किसानों को मिल रहे संबल की भी जानकारी दी।
राजस्थान-रिपोटर, सुरेश सैनी।


