नई दिल्ली, 29 सितम्बर 2025 (यूटीएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में नवनिर्मित दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि नवरात्र के इन पावन दिनों में सोमवार को दिल्ली भाजपा को अपना नया कार्यालय मिला है. ये नए सपनों और नए संकल्पों से भरा पल है. दिल्ली भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की स्थापना को 45 वर्ष हो चुके हैं. अटल, आडवाणी, नानाजी देशमुख, राजमाता विजयाराजे सिंधिया, मुरली मनोहर जोशी… ऐसे अनेक व्यक्तित्वों के आशीर्वाद और परिश्रम से ये पार्टी आगे बढ़ी है, लेकिन जिस बीज से भाजपा आज इतना बड़ा वटवृक्ष बना है, उसका रोपण अक्टूबर 1951 में हुआ था. तब डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नेतृत्व में जनसंघ की स्थापना हुई थी और उसी दौर में दिल्ली जनसंघ को भी वैद्य गुरुदत्त के रूप में अपना पहला अध्यक्ष मिला.
उन्होंने कहा कि 1980 में जब भाजपा की स्थापना हुई तो वीके मल्होत्रा को दिल्ली भाजपा के पहले अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली. आज दिल्ली भाजपा जिस मजबूती में है, वो बीते दशकों में हमारे लाखों कार्यकर्ताओं के त्याग और परिश्रम का परिणाम है. प्रधानमंत्री ने कहा कि केदारनाथ साहनी, साहिब सिंह वर्मा, मदनलाल खुराना…ऐसे अनेक दिग्गज नेताओं ने हमें सेवा की अमिट राह दिखाई. अरुण जेटली और सुषमा स्वराज जैसे कितने ही व्यक्तित्वों ने पार्टी के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दिल्ली और भाजपा का संबंध सिर्फ एक शहर और पार्टी का नहीं है. ये संबंध सेवा, संस्कार और सुख-दुख की साथी होने का है.

पहले जनसंघ के रूप में और फिर भाजपा के रूप में, हमारी पार्टी दिल्ली के दिल से, दिल्ली के हितों से जुड़ी रही है. उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौर में दिल्ली के लोगों के साथ जनसंघ के नेताओं ने सत्ता के दमन के खिलाफ संघर्ष किया. 1984 में जिन सिख दंगों में दिल्ली की आत्मा पर मानवता पर एक भयंकर आघात हुआ, उस संकट काल में भी दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने हमारे सिख भाइयों की हर संभव रक्षा की. दिल्ली और भाजपा का साथ भावना का है, भरोसे का है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे लिए कोई भी भाजपा कार्यालय किसी देवालय से, किसी मंदिर से कम नहीं है. कोई भी भाजपा कार्यालय सिर्फ इमारतें नहीं है, ये मजबूत कड़ियां हैं, जो पार्टी को जमीन से, जन-अपेक्षाओं से जोड़े रखती हैं. भाजपा सत्ता के लिए नहीं, सेवा के लिए सरकार में है. ये कार्यालय इसी चेतना को जागृत रखते हैं।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाजपा के सुशासन का एक और मजबूत पहलू है. हमारी सरकारों का फोकस डिलीवरी पर है और सामान्य जन की बचत बढ़ाने पर भी है. एनडीए की सरकारों ने देश में सुशासन का एक नया मॉडल दिया है. हम विकास भी और विरासत भी के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं. हमने देश की और देशवासियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. हमने बड़े-बड़े घोटालों से देश को मुक्ति दिलाकर भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक जंग का विश्वास जगाया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि एक लंबे अंतराल और इंतजार के बाद दिल्ली भाजपा का कार्यालय बनकर सुसज्जित है और प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा उसका श्री गणेश हुआ है। प्रधानमंत्री का मैं आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने व्यस्तम कार्यक्रम में से अपना समय निकाला और आज हम सब के बीच उपस्थित है। हमने प्रधानमंत्री के साथ लंबे समय तक काम करते हुए देखा है कि वह देश के प्रधानसेवक रहते हुए, प्रशासनिक कार्यों की बारिकीयों में व्यस्त होने के बावजूद भी जब भी पार्टी ने उनसे निवेदन किया है उन्होने हमारे निवेदन को स्वीकार किया और हमने देखा है कि उनका एक एक पल पार्टी के सेवा में समर्पित है।
जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा देश के बारे में सोचते हैं कि देश के 140 करोड़ देशवासियों का जीवन स्तर कैसे ऊंचा स्तर हो सकता है, कैसे खुशहाली आ सकती है, उसके लिए काम करते हुए हमने उन्हे देखा है।
प्रधान मंत्री को हमने संगठन शिल्पी के रुप में देखा है और इसके कई उदाहरण मिल सकते हैं। हिमाचल के प्रभारी रहते वक्त उन्होंने मुझसे स्पष्ट शब्दों में बात कही थी कि सरकारी दफ्तरों से पार्टी कार्यालय नहीं चलता क्योंकि उस वक्त विपक्ष का नेता रहते हुए मुझे सरकारी आवास मिला था और वही से भाजपा कार्यालय चला करता था। इतना ही नहीं सिर्फ तीन साल के अंदर हिमाचल प्रदेश में हमने विपक्ष से सरकार तक का सफर भी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में तय किया।
नड्डा ने कहा कि जब 2013 में कैंपेन कमिटी के चेयरमैन के रुप में प्रधानमंत्री नेतृत्व कर रहे थे, उस वक्त हमने 11 अशोक रोड का नवीनकरण किया था, उस वक्त भी आपने कहा था कि यह तो सरकारी आवास में ही व्यवस्था है और मुझे खुशी है कि आपके प्रधानमंत्री बनने के बाद 2014 में आपने दोबारा इस इच्छा को जाहिर किया जिसके बाद उस वक्त के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इस कार्यक्रम को रुप देते हुए तय किया कि हम 787 कार्यालय और हर प्रदेश में प्रदेश कार्यालय बनाएंगे और आज हमें खुशी है कि 617 कार्यालय देश भर में बन चुके हैं और आज यह 618 वां कार्याल बनकर तैयार हुआ है। यह प्रधानमंत्री की सोच, उनकी दृष्टी, उनकी योजना इसके माध्यम से बदलती हुई भारतीय जनता पार्टी हमें देखने को मिल रही है। यह कार्यालय जो रिसर्च फैसिलिटी से युक्त, लाइब्रेरी की व्यवस्था कॉन्फ्रेस हाल से लेकर मीटिंग हाल की भी व्यवस्था है। मीडिया के लिए अलग व्यवस्था है।
प्रधानमंत्री ने कहा था कि ऑफिस और कार्यालय में अंतर होता है। ऑफिस दस बजे खुलता है और पांच बजे बंद हो जाता है लेकिन हमारा कार्यालय जीवित संपर्क होता है पूरे चौबीस घंटा और सातो दिन चलता है। कार्यालय आदान प्रदान और मिलने की जगह नहीं बल्कि संस्कार केन्द्र है। संस्कारों का उद्यन और उत्पत्ति होती है और कार्यकर्ताओं को संस्कार मिलता है इसके लिए मैं प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन करता हूं। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने उन सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया जिन्होंने दिल्ली भाजपा को सींचने में अपनी पूरी जिंदगी दी जिसके कारण आज दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनसंघ के समय से हमारा संगठन दिल्लीवालों के लिए आवाज बनता रहा है। 1951 भारतीय जनसंघ से लेकर 1980 से भाजपा के संघर्षो का आज फल है कि हमें आज अपना स्थाई पता मिल गया है। भाजपा को अपना कार्यालय मिला है।
अपने केन्द्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं कि आज उनके आशीर्वाद से हमें यानि दिल्ली भाजपा को नया पता मिला है। नवरात्री के शुभअवसर पर हमारे लिए इससे शुभ और क्या हो सकता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आशीर्वाद हमें मिल रहा है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि यह खुशी का अवसर है जब हमारे कार्यालय का उद्घाटन हो रहा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सेवा पखवाड़ा का समय चल रहा है इसलिए यह कार्यालय का उद्घाटन और भी खास हो जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे शीर्ष नेतृत्व जिस प्रकार से अपना दायित्व निभा रहा है, उससे छोटा से छोटा कार्यकर्ता भी अपने आप को गर्वान्वित महसूस करता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जो संस्कार और प्रेरणा और एक सशक्त निर्णय लेने जैसे गुण जो हमें मिलते हैं उससे आगे निडर होकर बेहतर काम करने के लिए हम सब कार्यकर्ता प्रेरित होते हैं। चाहे धारा-370 हटाने का काम हो या फिर सर्जिकल स्ट्राइक हो या फिर ऑपरेशन सिंदूर हो, प्रधान मंत्री जी का साहस हर कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने का प्रेरणा देता है।
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।