नई दिल्ली, 29 जुलाई 2025 (यूटीएन)। लोकसभा में आपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा, ”अगर कोई आतंकी भारत की सीमा में घुस गया तो वह बचेगा नहीं, वह या तो गिरफ्तार होगा या फिर मारा जाएगा. विपक्ष को सीमा की कठिनाई के बारे में नहीं पता है.
*कांग्रेस की गलती है पाकिस्तान*
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “पाकिस्तान कांग्रेस की गलती है. अगर उन्होंने विभाजन स्वीकार नहीं किया होता, तो आज पाकिस्तान नहीं होता.
*पीओके मांगना भूल गई कांग्रेस‘*
अमित शाह ने कहा, ”1971 में पूरे देश ने इंदिरा जी का समर्थन किया था. उन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए, ये भारत की बहुत बड़ी विजय थी, इस पर पूरा भारत गर्व करता है, हम भी करते हैं. उस समय 93 हजार युद्धबंदी और 15 हजार वर्ग किमी क्षेत्र हमारे कब्जे में था. मगर शिमला समझौता हुआ, तो ये पीओके मांगना ही भूल गए. अगर उस समय पीओके मांग लेते, तो न रहता बांस न बजती बांसुरी. इन्होंने पीओके तो नहीं लिया, उल्टा 15 हजार वर्ग किमी की जीती हुई भूमि भी वापस दे दी.’
*पहलगाम हमले के बाद 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया*
अमित शाह ने कहा, ”उरी में हमला हुआ, हमने सर्जिकल स्ट्राइक किया. पुलवामा में हमला हुआ, तो हमने एयर स्ट्राइक किया और पहलगाम में हमला किया, तो हमने 100 किमी अंदर जाकर 9 अड्डों और 100 से ज्यादा आतंकियों को समाप्त कर दिया.
*कांग्रेस पर साधा निशाना*
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, ”ये (विपक्ष) कल पूछ रहे थे कि पहलगाम हमले के दोषी कहां गए? अभी जो 10 नाम मैंने पढ़े हैं, इसमें से 8 वो थे, जिन्होंने चिदंबरम एंड कंपनी के समय आतंकी घटनाएं की. उन्हें नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अब मारा गया है. आपके समय में जो छुप गए थे, उनको चुन-चुनकर हमारी सेना ने समाप्त कर दिया है.
*सवाल किया है तो जवाब भी देना पड़ेगा*
अमित शाह ने कहा, ”कल यहां ढेर सारे सवाल उठाए गए. कल रक्षा मंत्री जी ने बहुत बारिकी से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता, जरूरत, प्रासंगिकता और इसके परिणाम सदन के माध्यम से पूरे देश की जनता के सामने रखा, लेकिन इन्होंने (विपक्ष) ने फिर भी बहुत सवाल किए, अब सवाल किए हैं, तो मुझे जवाब भी देना पड़ेगा और इनको सुनना भी पड़ेगा.
*सुरक्षाबलों को पूरी तरह से दी गई ऑपरेशनल आजादी*
अमित शाह ने कहा, “30 अप्रैल को सीसीएस की बैठक हुई थी, जिसमें सुरक्षाबलों को पूरी तरह से ऑपरेशनल आजादी दी गई थी. ऑपरेशन सिंदूर 7 मई को शुरू किया गया और 1:04 बजे से 1:24 बजे के बीच चलाया गया. इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया. इस हमले में कोई भी पाकिस्तानी नागरिक नहीं मारा गया.
*ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को किया एक्सपोज*
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, ”पाकिस्तान पूरी दुनिया में कहता है कि उसका आतंकियों से कोई कनेक्शन नहीं है, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के दूसरे दिन पाकिस्तान में आतंकियों का जनाजा निकला. इसमें पाकिस्तानी सेना और पुलिस के अधिकारी शामिल हुए. ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को एक्सपोज कर दिया.
*पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किया था फोन, तब रुका संघर्ष*
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “पाकिस्तान के डीजीएमओ ने हमारे पास फोन किया, तब हमने संघर्ष को विराम दिया.
*हमने सिर्फ आतंकी ठिकानों पर हमला किया*
अमित शाह ने कहा हमने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के डीजीएमओ को जानकारी दे थी. हमने सिर्फ आतंकी ठिकानों पर हमला किया है. हमारे पास आत्मरक्षा का अधिकार है.
*पी चिदंबरम पर साधा निशाना*
अमित शाह ने कहा, ”मुझे बहुत दुख हुआ कि कल इस देश के पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम जी ने सवाल उठाया कि क्या सबूत है कि ये आतंकी पाकिस्तान से आए थे. वे क्या कहना चाहते हैं? किसे बचाना चाहते हैं? पाकिस्तान को बचाकर आपको क्या मिलेगा?
*सत्ता में हम हैं तो जिम्मेदारी भी हमारी है*
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “कल वे (कांग्रेस) हमसे पूछ रहे थे कि आतंकवादी कहां से आए और इसके लिए कौन जिम्मेदार है. बेशक, यह हमारी जिम्मेदारी है क्योंकि हम सत्ता में हैं.
*आतंकियों की मदद करने वाले हुए गिरफ्तार*
अमित शाह ने कहा, एनआईए ने उन्हें शरण देने वालों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. उन्हें खाना पहुंचाने वालों को हिरासत में लिया था. जब आतंकवादियों के शव श्रीनगर पहुंचे, तो उनकी पहचान पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले तीन लोगों के रूप में हुई. आतंकी हमले के कारतूसों की एफएसएल रिपोर्ट पहले से ही तैयार थी. कल तीनों आतंकवादियों की राइफलें जब्त कर ली गईं और उनका एफएसएल रिपोर्ट से मिलान किया गया. कल चंडीगढ़ में आगे की जांच की गई, उसके बाद पुष्टि हुई कि ये तीनों वही थे जिन्होंने आतंकी हमला किया था.
*आतंकियों को रोकने का करवाया इंतजाम*
अमित शाह ने कहा, ”22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 लोग मारे गए. मैं उसी वक्त श्रीनगर जाने के लिए निकल गया. हमने सुरक्षबलों की मीटिंग की, जिससे ये आतंकी भाग न पाएं.
*आतंकियों के पास से मिली पाकिस्तान में बनी चॉकलेट*
अमित शाह ने कहा, ”हमले में तीन पाकिस्तानी आतंकी थी. आतंकियों को पनाह देने वाले लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।आतंकियों के पास से जो चॉकलेट मिली है, वह पाकिस्तान में बनी थी।
*सेना के साथ सीआरपीएफ और पुलिस भी ऑपरेशन महादेव में रही शामिल*
अमित शाह ने ऑपरेशन महादेव पर कहा, “ऑपरेशन महादेव में सुलेमान उर्फ फैजल, अफगान और जिबरान, ये तीनों आतंकवादी भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में मारे गए. सुलेमान लश्कर-ए-तैयबा का ए-श्रेणी का कमांडर था. अफगान लश्कर-ए-तैयबा का ए-श्रेणी का आतंकवादी था. और जिबरान भी ए-ग्रेड का आतंकवादी था. बैसरन घाटी में जिन्होंने हमारे नागरिकों को मारा था, वह ये तीनों आतंकवादी थे और तीनों मारे गए.
*ऑपरेशन महादेव में मारे गए आतंकियों का बताया नाम*
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “कल के ऑपरेशन में तीनों आतंकवादी – सुलेमान, अफगान और जिबरान मारे गए. जो लोग उन्हें खाना पहुंचाते थे, उन्हें पहले ही हिरासत में ले लिया गया था. जब इन आतंकवादियों के शव श्रीनगर लाए गए, तो हमारी एजेंसियों द्वारा हिरासत में रखे गए लोगों ने उनकी पहचान की.
*आतंकियों का धर्म देखकर न हों दुखी*
अमित शाह ने कहा, ”मुझे लगा जब यह सूचना पक्ष और विपक्ष के लोग सुनेंगे तो खुश हो जाएंगे, लेकिन इनके (विपक्ष) के चेहरे पर स्याही पड़ गई. आतंकवादी मारे गए, क्या इस बात से खुशी नहीं है. आप आतंकवादियों का धर्म देखकर दुखी नहीं हों. ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की जो नृशंस हत्या की गई, धर्म पूछकर उन्हें उनके परिवार के सामने मारा गया, बड़ी बर्बरता के साथ यह हत्याएं की गई, मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और जो मारे गए हैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।